Bokaro News : सेक्टर दो स्थित कला केंद्र में रविवार को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो के आह्वान पर मजदूर कन्वेंशन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सात सदस्यीय अध्यक्ष मंडली व संचालन आरके गोराईं ने किया. नेताओं ने कहा : मोदी सरकार निजीकरण के विभिन्न तरीकों के माध्यम से राष्ट्रीय संपत्ति व संसाधनों को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश में जुटी है. साथ ही 29 मौजूदा श्रम कानूनों को निरस्त करते हुए चार श्रम संहिताओं में शामिल करने में लगी है. मजदूर वर्ग के लंबे संघर्षों के माध्यम से हासिल श्रम कानूनों, कार्यस्थल के अधिकारों, मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व कल्याण आदि को चार श्रम कोड के माध्यम से छीनने की साजिश की जा रही है.
कहा : हम मजदूर कन्वेंशन पर संकल्प दोहराते हैं कि सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष में मज़दूरों व कर्मचारियों की अधिकतम भागीदार सुनिश्चित करेंगे. आगामी 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को सफल बनायेंगे. कन्वेंशन में बोकारो स्टील प्लांट में देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने, मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता के खात्मे तक आंदोलन जारी रखने, सेल में लंबित वेज रिवीजन को अविलंब पूरा कर बकाया एरियर को अविलंब भुगतान करने की अपनी मांग, ठेका मजदूरों के साथ हो रहा शोषण के खिलाफ आंदोलन तेज करने पर चर्चा की गयी. कन्वेंशन को एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह, सीटू के महामंत्री बीडी प्रसाद, इंटक के बीएन उपाध्याय, एआईयूटीयूसी के महामंत्री मोहन चौधरी, एक्टू के महामंत्री देवदीप सिंह दीवाकर, किम्स एचएमएस के रमेश राय, बोकारो कर्मचारी पंचायत के महामंत्री आरके वर्मा ने संबोधित किया. मौके पर सत्येन्द्र कुमार, आरएन सिंह, भुवनेश्वर केवट, सुभाष प्रमाणिक, बलिंदर राम, आर शर्मा, प्राण सिंह, हरिपद महतो, सन्नी कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है