21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकाधिक वाहन दुर्घटना से संबंधित वादों का होगा निस्तारण

पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कैंप दो कार्यालय में हुई बैठक

बोकारो. पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को कैंप दो कार्यालय में वाहन दुर्घटना से संबंधित वादों की विशेष लोक अदालत में निस्तारण को लेकर बैठक हुई. डालसा सचिव अनुज कुमार ने बताया कि आठ जून को विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वाहन दुर्घटना से संबंधित वादों का निस्तारण किया जायेगा. मौके पर अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार पाल, राजीव मालवीय, डीके मिश्रा, संजीव ओझा, विकास तापरिया, अजय कुमार झा, प्रमोद कुमार सिंह, आरके शशि, इंदु कुमारी सहित 22 बीमा कंपनियों के राज्यस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

शिक्षक के निधन पर शोकसभा आयोजित

तलगड़िया. चास प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाधाडीह के शिक्षक व पूर्व प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर विधालय परिवार ने बुधवार को शोक सभा की. आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोरंजन मोदक ने कहा कि श्रीप्रकाश उपाध्याय एक कर्तव्यनिष्ठा एवं कुशल शिक्षक थे. वह छह माह से बीमार थे. इनका इलाज मुंबई एक हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां रविवार की शाम को उनका निधन हो गया. मौके पर नमिता कुमारी, सदानंद सिंह, चंद्र प्रताप, विकास कुमार महतो, सुमन कुमार, अमरेश पांडेय, शंकर साव, पुष्प सिंह, उपासी कुमारी, गीता कुमारी, मनोरंजन गोराई, भागीरथ गोराई, मोहन लाल चौधरी, भीम रजवार, देबागंशू सेन, स्नेहा कुमारी, एस एम सी अध्यक्ष मनिंद्र महतो, उपाध्यक्ष नमिता देवी, संयोजिका शांति देवी, हेमंत कुमार, कुसुम कुमारी, गौरी कुमारी, पूर्व मुखिया नेपाल चंद्र महतो, रघुनंदन महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें