Bokaro News :फुसरो नगर परिषद कार्यालय सभागार में गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्व वृद्धि के लिए सैरात बंदोबस्ती व्यवस्था का निर्धारण, विज्ञापन पंजीकरण, शहर से अतिक्रमण से मुक्त करने व पार्किंग व्यवस्था को बहाल करने का निर्णय लिया गया. इओ श्री रंजन ने कहा कि फुसरो शहर के विकास के लिए नगर परिषद संकल्पित है. जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने एवं सभी 28 वार्डों में विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जा रहा है. कहा कि शहरवासी होल्डिंग टैक्स, जल कर का बकाया राशि जल्द जमा करें. शहर का कोई भी वार्ड विकास योजना से वंचित नहीं रहेगा. कहा कि सभी वार्ड में पेवर ब्लॉक, नाली, सड़क, शेड आदि का निर्माण किया जा रहा है. शहर के फुटपाथ पर फुटकर व्यवसायी द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण मार्ग संकीर्ण हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है. कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. मौके पर सिटी मिशन मैनेजर सुजीत द्विवेदी, सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, जेई राजेश गुप्ता, सीएलटीसी मनीषा कुजूर, पंकज अग्रहरि, शंकर राम, देवीजीत चटर्जी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है