ललपनिया, संगठन सृजन अभियान के तहत गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को बैंक मोड़ स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष अभय सिन्हा ने की. मुख्य रूप से एआइसीसी द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक हिना लिखीराम कांवरे, पीसीसी द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक दयामनी बारला व ऑब्जर्वर एम संजय उपस्थित थे. हिना लिखीराम कांवरे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता नयी ऊर्जा और एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. ब्लॉक, मंडल और सेक्टर स्तर के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का संदेश मतदाताओं तक पहुंचा रहे हैं. संगठन सृजन अभियान से कांग्रेस का ढांचा अधिक सशक्त हुआ है. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जन आंदोलन का रूप ले चुकी है. मजबूत संगठन और बेहतर नेतृत्व के चयन के लिए हर एक सिपाही की भूमिका महत्वपूर्ण है.
हर कार्यकर्ता का सुझाव पार्टी के लिए मूल्यवान
कहा कि बगैर पक्षपात के जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. हर कार्यकर्ता का सुझाव पार्टी के लिए मूल्यवान हैं. हम सभी का लक्ष्य राहुल गांधी की आवाज को बुलंद करना और जन मुद्दों पर जारी संघर्ष को तेज करना है. ये सब जमीनी संगठन के साथ दूरदर्शी सोच रखने वाले नेतृत्व के दम पर ही संभव है. मौके पर प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह, जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, युवा कांग्रेस के गोमिया विधानसभा अध्यक्ष मुर्शीद अली,,महिला प्रखंड अध्यक्ष उर्मिला देवी, फिरोज खान, गोपाल रविदास, रहमत अली, बहराम मांझी, एनुल, पप्पू पासवान, अनिता देवी,अकबर अली, अख्तर अंसारी, सूरज गुप्ता, अनिता देवी आदि मौजूद थे. संचालन जिला महासचिव रामकिसुन रविदास ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

