बोकारो थर्मल. स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस रविवार को जगह-जगह मनाया गया. बोकारो थर्मल स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में भाकपा माले व एक्टू की ओर से कार्यक्रम किया गया. एक्टू के राज्य उपाध्यक्ष बालेश्वर गोप, बालेश्वर यादव, विकास कुमार सिंह आदि ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी. कार्यक्रम में बालगोविंद मंडल, जगदीश राम, राजेंद्र राम, मनीर आलम, हबीब अंसारी, गुलाम साबिर, सुरेंद्र घांसी, संदीप कुमार, सुमित कुमार, अनवर आलम, अमित शील, मंजूर आलम, छत्रधारी यादव आदि उपस्थित थे.
बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन स्थित भगत सिंह चौक के समीप माकपा, डीवाइएफडीआइ, जनवादी महिला समिति तथा आम नागरिक मंच ने कार्यक्रम का आयोजन किया. माकपा के जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए मजदूरों, किसानों और नौजवानों के पास जाना होगा. कार्यक्रम में माकपा जिला कमेटी सदस्य श्याम बिहारी सिंह दिनकर, आम नागरिक मंच के सचिव तापेश्वर ठाकुर, अख्तर खान, बेरमो सचिव मनोज पासवान, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव रेणु दास, मंजू देवी, डीवाइएफआई के संयोजक शिवचरण तांती, राजू अंसारी ने भी अपने विचार रखे. जावा देवी, मीना देवी, उर्मिला देवी, उमा देवी, समीर सेन, राजकुमार साव, मैहतरू, सुधीर नोनिया, सीताराम आदि उपस्थित थे.जारंगडीह.
जारंगडीह भगत सिंह चौक में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया. बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसीस ने कहा कि वीर शहीदों का त्याग, संघर्ष और बलिदान युगों-युगों तक अंकित रहेगा. इस अवसर पर आठ गुरुद्वारा के संगत शामिल हुए, जिसमें गुरुनाम सिंह, निशान सिंह, सतनाम सिंह, सरजीत सिंह, सर्दुल सिंह, रॉकी सिंह, तरसेम सिंह, अमृत पाल सिंह अमन सिंह, धनंजय त्रिवेदी, नितेश गुप्ता आदि शामिल हैं. बेरमो. चलकरी में लोगों ने शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया और दो मिनट मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि आज के दिन मजदूरों, किसानों और आम अवाम के अधिकारों की बहाली और रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने और भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लें. आज भी देश में प्रतिदिन हजारों बच्चे भूख और कुपोषण से मरते हैं. करोड़ों लोगों को भूखे सोना पड़ता है. बेरोजगारी की समस्या विकराल है. पूंजीपतियों की सरकार ने करोड़ों किसानों को उनकी जमीन से उजाड़ दिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनक प्रसाद भगत ने की. मौके पर सुखदेव केवट, मजलूम अंसारी, चुनिलाल केवट, भूषण केवट, कैलाश केवट, भोला केवट, मधु केवट, करीम अंसारी, रामप्रसाद केवट आदि ने अपने विचार रखे.चंद्रपुरा.
पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा योग केंद्र चंद्रपुरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर डीवीसी प्रबंधक विनय कुमार सहित कृष्णा प्रसाद, नागेंद्र सिंह, स्वेता सिंह, बबिता रॉय, अंकिता, चम्पा, नीला, रीमा, सिंधु, सुजाता, पिंकी, प्रतिमा, शंभू शरण, राजू गुप्ता सहित कई थे.ललपनिया.
भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी द्वारा साड़म में शहादत दिवस मनाया गया. शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. उमेश राम ने कहा कि काॅरपोरेट घरानों के नीतियों से सरकार चल रही है और किसानों व मजदूरों का हक छीना जा रहा है. शोभा देवी व सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भगत सिंह के रास्ते पर चल कर देश के लोकतंत्र, संविधान और मजदूर किसान के अधिकारों के लिए संघर्ष करने की संकल्प लेने की जरूरत है. मौके पर परिमल कुमार दे, धीरज कुमार पासवान, भोला सिंह, उप मुखिया विकास कुमार जैन, विशाल कुमार, दिलदार राय, संजू देवी, पुतुल देवी, तारा देवी, सोलिता देवी, संगीता देवी, शंकर कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.शिविर में 45 लोगों ने किया रक्तदान
गोमिया. स्वांग दक्षिणी पंचायत भवन में मुक्ति फाउंडेशन गोमिया की ओर से रविवार को शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो व जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज ने किया. मौके पर 45 लोगों ने रक्तदान किया. रक्त संग्रह कार्य ब्लड सेंटर हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल रांची के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि रक्तदान कर किसी की जान बचायी जा सकती है. रक्त किसी भी प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता है. मौके पर अभी तक 35 बार रक्तदान कर चुके सुरेंद्र कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. शिविर में बीडीओ महादेव कुमार महतो, अवर निरीक्षक मनोज कुमार व पूर्व मुखिया धनंजय सिंह आदि ने भी रक्तदान किया. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडेय, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, महेश स्वर्णकार, बिनोद यादव, शंकर वर्मा, अरविंद कुमार, सुरेंद्र कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, रौशन सोनी, शंभु श्रीवास्तव, दिलीप प्रजापति आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है