फुसरो. पेटरवार प्रखंड के अंगवाली के मैथान टुंगरी स्थित धर्म संस्थान में आयोजन श्री श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार को हुई. यज्ञ आचार्य रामधाम शरण उर्फ गौर बाबा, सहयोगी पुजारी राजेश चटर्जी, सुकुमार चटर्जी, रामपद चटर्जी आदि ने आरती, हवन, पूजन आदि कराया. देर शाम गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी और देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय बड़का बांध में किया गया. गुरुवार की रात को जागरण का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, यज्ञ समिति अध्यक्ष रामबिलास रजवार, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, सचिव भगवान दास, संजय मिश्रा, पवन विश्वकर्मा, वरुण मिश्रा, काशीनाथ रविदास, मिथिलेश सिंह, बिगन कमार, नरेश कपरदार, हिटलर रविदास, भाग्यरानी देवी, वर्षा रानी, सुमन कुमारी, रचिता कुमारी, सोनी कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, माही कुमारी, रितिका कुमारी आदि मौजूद थे.
जारंगडीह में यज्ञ की पूर्णाहुति आज
कथारा/जारंगडीह. जारंगडीह दुर्गा मंडप परिसर में 20 मार्च से आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ में शुक्रवार को परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी. नौवें दिन भगवान राम का राज्याभिषेक व कथा हुई. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. शनिवार को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. यज्ञ के दौरान अयोध्या चित्रकूट से आये कामदगिरि पीठाधीश्वर श्री श्री जगतगुरु रामानंदचार्य, मधुरेश महाराज, अनूप शास्त्री, साध्वी मानस समीक्षा, उत्तरप्रदेश के सुरेश जी महाराज आदि ने रामकथा सुनायी. आयोजन में समिति के अध्यक्ष जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, सचिव वसंत ओझा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र सोनार, अंजनी कुमार सिंह, बिनोद मंडल, रामदास केवट, रामेश्वर मंडल, ललेंद्र ओझा, वासदेव मंडल, लखन बेलदार, नेमचंद मंडल, टिंकू पंडित, अशोक ओझा, अमरनाथ साहा, निर्मल मंडल, पुरोहित कपिलदेव पांडेय, विजय पांडेय आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

