प्रतिनिधि, नावाडीह प्रखंड के पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चैत रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को प्रभु श्रीराम दरबार लगाया गया. साथ ही यहां एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. सजे प्रभु श्री राम दरबार की महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. लोगों ने मेला का आनंद भी उठाया. जबकि देर रात पंसस निर्मल महतो के नेतृत्व में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. पूजा कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण महतो ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर यहां विगत पांच दशक से राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की जा रही है, जिसमें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता एवं वीर हनुमान की प्रतिमा रहती है. इस वर्ष यहां राम दरबार का भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया है, जो अगले वर्ष तक ग्रामीणों व राम भक्तों के सहयोग से बनकर तैयार हो जायेगा. इससे पूर्व यहां नवमी को महावीर का ध्वजारोहण कर नावाडीह सहित सीमाटांड़, गोरयारीटांड़, वर्णवाल टोला, कानू टोला, दलित टोला आदि का भ्रमण किया गया. मेला का नावाडीह, भलमारा, कोदवाडीह, चिरूडीह, गोबरगढ़ा, ताराटांड़, खरपिटो आदि गांवों के ग्रामीणों ने लुत्फ उठाया. मेला में विधि व्यवस्था को लेकर थाना के एएसआइ लाल मोहन मुर्मू दलबल के साथ मौजूद थे. मौके पर समाजसेवी वासुदेव शर्मा, साधु महतो, भुवनेश्वर महतो, भोलाराम महतो, चंद्रशेखर महतो, खेमलाल ठाकुर, जयलाल महतो, भेखलाल कानू, नागेश्वर साव, जगदीश महतो, बाबू महतो आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
प्रभु श्रीराम का सजा दरबार, लगा मेला
प्रभु श्रीराम का सजा दरबार, लगा मेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement