13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान कर जरूरतमंद की बचायी जा सकती है जान: डॉ करुणामय

- जनसेवक क्रांतिकारी संघ का बीजीएच में रक्तदान शिविर, 25 यूनिट रक्त संग्रह

बोकारो. जनसेवक क्रांतिकारी संघ की ओर से बुधवार को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसका उद्देश्य थैलेसीमिया के मरीज को रक्त मुहैया कराने के साथ रक्त की कमी से लोगों की जान न जाय, लोगों में जागरूकता फैलाना है. बीजीएच प्रभारी डॉ बीबी करुणामय ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है. बीजीएच के एडिशनल सीएमओ डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की बीमारियों व स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है. स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से साल में तीन बार रक्तदान कर सकते हैं. एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, काउंसर कविता कुमार (झारखंड सरकार) व रक्त केंद्र के सहकर्मी रंजीता एक्का, राजेश, कौशल, लैब टेक्नीशियन पिंकी, विभूतिका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें