25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र जीवन से ही नेतृत्व की क्षमता विकसित होनी चाहिए : महेश त्रिपाठी

चिन्मय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद का गठन, अमित कुमार बने हेड ब्वॉय व अनुश्री मजूमदार बनी हेड गर्ल

बोकारो, चिन्मय विद्यालय सेक्टर – 05 में सोमवार को सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद के सदस्यों का गठन किया गया. विशेष प्रार्थना सभा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी छात्रों को बैच और सेस पहना कर सम्मानित किया. सचिव श्री त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में छात्र जीवन से ही बच्चों में नेतृत्व की क्षमता होनी चाहिए. इस तरह बच्चे अपनी जिम्मेदारी तो समझेंगे, साथ ही विद्यालय व समाज के प्रति भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि विद्यालय में सकारात्मक भागीदारी हर क्षेत्र में उत्तरदायित्व का विस्तार और विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाना व उन्हें लागू करने में सकारात्मक भूमिका निभा कर अपना बहुमूल्य योगदान देना है.

ये बनाये गये सदस्य

अमित कुमार-हेड ब्वॉय, अनुश्री मजूमदार-हेड गर्ल, एकेडमिक सेक्रेटरी- कुणाल महथा, स्मृति किरण, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी- चेतन प्रकाश, पावनी, डिसिप्लिन सेक्रेटरी – प्रतीक केशरी, लावण्या सिंह, कल्चरल सेक्रेटरी – सक्षम ठाकुर,अभिनव सिंह,गार्गी, लिटरेरी सिक्रेटरी – संकल्प ठाकुर, लावण्या पी कुमार, वाइस हेड ब्वॉय- हर्षित कुमार, वाइस हेड गर्ल- अनामिका कुमारी, असिस्टेंट एकेडमिक सेक्रेटरी- पुष्कर, योग्यता शर्मा, असिस्टेंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी- दुष्यंत सिंह राठौर, आयुष ख्वास, मनीषा कुमारी, असिस्टेंट डिसिप्लिन सेक्रेटरी – तनिष्क मौर्या, हीरल सिंह, असिस्टेंट कल्चर सेक्रेटरी- कुणाल आनंद, सुनिधि सिंह, असिस्टेंट लिटरेरी सेक्रेटरी- अभिनव पाठक व अदिति सागर शामिल है. चयनित सभी सदस्यों को विद्यालय सचिव, प्राचार्य, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार व सभी वरीय शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है.

ये थे मौजूद :

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय छात्र परिषद के समन्यवक कुमुद रंजन ने किया. संचालन अंजलि मिश्रा व मीनाक्षी कुमारी ने किया. मौके पर हरिहर पांडेय, मीनाक्षी कुमारी, अंजलि मिश्रा, सोनाली गुप्ता, सुब्रतो गुप्ता, एएन उपाध्याय, उषा वर्धराजन, गोपाल चौधरी, एके सिंह, प्रांजल सेकिया, रणविजय ओझा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें