Bokaro News : सीसीएल कथारा एरिया भले ही अपने निर्धारित उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गया, लेकिन एरिया अंतर्गत कथारा कोलियरी ने वर्ष 2024-25 में पिछले दो दशक के बाद काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. परियोजना ने 2024-25 में कुल 9,43,842 टन कोयले का उत्पादन किया है, जबकि 2023-24 में 4,19,278 टन उत्पादन किया गया था. इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में 5,24,564 टन ज्यादा कोयले का उत्पादन किया गया.
2024-25 में विभागीय ओबी निस्तारण 10,49,375 घन मीटर टन किया गया, जबकि 2023-24 में विभागीय ओबी निस्तारण 12,75,804 टन मीटर किया गया था. इस प्रकार विभागीय ओबी निस्तारण गत वर्ष की तुलना में 2,26,429 टन कम हुआ. 2024-25 में कोलियरी ने आउटसोर्स से ओबी निस्तारण 35,68,843 घन मीटर टन किया. जबकि 2023-24 में आउटसोर्स से ओबी निस्तारण मात्र 1,07,237 घन मीटर टन किया गया था. इस प्रकार आउटसोर्स से ओबी निस्तारण में गत वर्ष की तुलना में 34,61,606 घन मीटर टन ज्यादा किया गया. 20-24-25 में कुल ओबी निस्तारण 46,18,218 घन मीटर टन किया गया, जबकि 2023-24 में कुल ओबी निस्तारण 13,83,041 घन मीटर टन किया गया था. इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में 32,35,177 घन मीटर ज्यादा ओबी निस्तारण किया गया.सभी के सार्थक सहयोग व परिश्रम से मिली उपलब्धि :
परियोजना के पीओ डीके सिन्हा ने परियोजना को 20 साल के बाद मिली इस उपलब्धि के लिए तमाम एसीसी व पीसीसी सदस्यों के अलावा हितधारकों, स्थानीय ग्रामीण एवं महिलाओं को बधाई दी है. कहा कि सभी का सार्थक सहयोग एवं परिश्रम का अभूतपूर्व योगदान रहा है. भविष्य में भी इसी तरह का सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा. राकोमयू के कथारा एरिया अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने परियोजना को मिली इस उपलब्धि के लिए प्रबंधन व कर्मियों के अलावा यूनियन के सभी साथियों को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

