बोकारो : कोरोना संक्रमण की शृंखला को तोड़ने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. प्रभात खबर ने शहर के तीन भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र का मुआयना किया गया. इसमें पुलिस की सख्ती भी दिखी और लोगों की समझदारी भी.16 बोक 04 – समय 10:30, नया मोड़ व को ऑपरेटिव मोड़नया मोड़ को बोकारो का इंट्री प्वाइंट कहा जाता है, यहीं बगल में स्थित को-ऑपरेटिव कॉलोनी को शहर का रिहायशी इलाका माना जाता है. एंट्री प्वाइंट पर ही बोकारो ने अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया. यहां की अस्थायी दुकानदार ठेला को निश्चित दूरी पर खड़ा कर दुकानदारी कर रहे थे, वही आम आदमी भी सामाजिक दूरी मेंटेन करते दिखे.
नजारा ऐसा मानो बोकारो ने संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने का निश्चय कर लिया हो. यहां पुलिस बल को लॉकडाउन का पालन कराने में कोई परेशानी नहीं हो रही थी.16 बोक 05 -समय 11:15, सेक्टर 12 ए (एसबीआई के पास)सेक्टर 12 ए स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास कतार बद्ध तरीके से फल व सब्जियों की दुकान सजी थी. दुकान निश्चित दुरी थी. साथ ही ग्राहक भी लॉकटाडन का पालन करते दिख रहे थे.
खरीदारी करते वक्त कोई भी जल्दबाजी करता नहीं दिखा. मास्क अथवा गमछा का प्रयोग कर लोग सरकार के नियम का पालन करते दिखे. खरीदारी के दौरान स्थिति इतनी अच्छी थी कि पेट्रोलिंग वाहन को यहां ठहरने की भी जरूरत नहीं पड़ी. लोग बोकारो की बुद्धिमता का परिचय दे रहे थे.16 बोक 06 -समय 11:45, सेक्टर 12 हटिया (रणविजय कॉलेज के पास)अन्य जगहों के मुकाबले सेक्टर 12 हटिया में लोगों की भीड़ ज्यादा थी. बावजूद इसके लोग नियम का पालन करते दिखे.
खरीदारी करने में किसी को जल्दबाजी नहीं थी. भीड़ को देखते हुए यहां तैनात पुलिस बल भी संख्या ज्यादा थी. लेकिन प्रशासन को किसी प्रकार का मशक्कत नहीं करना पड़ा. लोग स्वतः ही नियम का पालन करते दिखे. जो कोइ हड़बड़ी दिखाता, लोग उसे समझाते अमेरिका व इटली का मंजर बताते. दुकानदार भी ग्राहक को नियम पालन की बात बताते दिखे.