20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो थर्मल में दो नंबर एसटीपी का उद्घाटन

Bokaro News : बोकारो थर्मल में 28 करोड़ रुपये की लागत से डीवीसी द्वारा बनाये गये दो नंबर एसटीपी का उद्घाटन किया गया.

बोकारो थर्मल में आवासीय कॉलोनी के सिवरेज का नदी में प्रवाह रोकने के लिए 28 करोड़ रुपये की लागत से डीवीसी द्वारा बनाये गये दो नंबर एसटीपी का उद्घाटन शनिवार को डीवीसी के सदस्य तकनीकी एसके पांडा तथा इडी प्रोजेक्ट पीएलएसएस चैतन्य प्रकाश ने किया. मौके पर एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, जीएम एएमसी राजेश विश्वास आदि भी थे. इसके पूर्व बोकारो थर्मल आगमन पर सदस्य तकनीकी तथा इडी प्रोजेक्ट का स्वागत किया गया. तकनीकी भवन के सम्मेलन कक्ष में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की और इटीपी सिस्टम, पावर प्लांट ऑपरेशन, इएसपी आदि का निरीक्षण किया. एसटीपी के उद्घाटन के बाद इसकी कार्यप्रणाली का जायजा लिया और परिसर में पौधारोपण भी किया. बाद में ऐश पौंड का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये.

उद्घाटन कार्यक्रम में भरत जी पटेल कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज दीनदयाल जांगीर, राजेश सिंह, डीवीसी के जीएम सोमेन मंडल, एसपी महापात्र, डीजीएम काली चरण शर्मा, सुरजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार, नरेश मुरस्कर, अभिजीत दुले, अखिलेंदु सिंह, वरीय प्रबंधक सह कंस्ट्रक्शन हेड देव प्रसाद खां, मनीष कुमार चौधरी, शशि शेखर, सूरज तिवारी, भवेष खत्री, अजय केस, अबुजर सिलवी, तीताबर रहमान, विकास सिंह, सरफराज शेख, कल्याणी कुमारी, मनोज कुमार, अर्घा बसु,अमित कुमार कुंवर, अमित कुमार, नीतेश कुमार आदि मौजूद थे.

ऐश पौंड की समस्या के कारण प्लांट कभी बंद नहीं होगा

सदस्य तकनीकी ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि डीवीसी पर्यावरण के सभी मापदंडों को पूरा कर रहा है. इसी के तहत एसटीपी व इटीपी का निर्माण किया गया है. साथ ही पावर प्लांटों में लगाये गये इएसपी का भी रेनोवेट किया जा रहा है. कहा कि बाजार में उपलब्ध तकनीकी का उपयोग कर क्लीन एनर्जी जेनरेट करेंगे. डीवीसी की योजना थी कि धनबाद से पानी लाकर उसका उपयोग किया जाये, परंतु एसटीपी के पानी का ही उपयोग प्लांट के पावर जेनरेट में किया जायेगा. इसको लेकर स्कीम बनायी जायेगी. कहा कि बोकारो थर्मल में ऐश पौंड की समस्या को लेकर पावर प्लांट को कभी बंद नहीं होने दिया जायेगा. 10-15 दिनों के अंदर और भी कांट्रेक्ट किये जायेंगे. ऐश का उठाव पूरी तरह से चालू हो जायेगा.

बोकारो थर्मल में लगेगा 800 मेगावाट का पावर प्लांट

डीवीसी के सदस्य तकनीकी ने कहा कि बोकारो थर्मल में 630 मेगावाट वाले पावर प्लांट के स्थान पर 800 मेगावाट का नया पावर प्लांट लगाया जायेगा. नया प्लांट लगाने को लेकर डीवीसी की टीम लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel