Bokaro News : चास प्रखंड पिंड्राजोरा के ग्वालाडीह गांव में आयोजित पांच दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का समापन रविवार को हुआ. सोलह आना दिगर ग्वालाडीह के ग्रामीणों की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के दीघा की कीर्तन गायिका यमुना दास ने कुंज गान गाकर कीर्तन का समापन किया. कीर्तन गायिका ने राधा कृष्णा की लीलाओं में सर्वश्रेष्ठ लीला रासलीला को प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया. कहा कि कलयुग में हरि नाम ही मुक्ति का मूल आधार है. जहां हरि नाम संकीर्तन होता है, वहां भगवान की कृपा सदा बनी रहती है. इस दौरान आसपास के सभी ग्रामीण तथा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है