14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए गोमिया विधायक

डॉ लंबोदर ने सोनपुरा में किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

कसमार. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सोमवार को सोनपुरा पंचायत के पिरवाटांड़ में घर-घर डॉ लंबोदर अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनी और कई मामलों के निबटारे के लिए ऑन द स्पॉट पहल की. ग्रामीणों का संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में कई काम किये. कई छोटी-बड़ी योजनाओं को सरजमीं पर लाने में सफलता मिली है और आने वाले दिनों में अभी और भी कई काम कर दिखाने हैं. डॉ लंबोदर ने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रही है और उस दिशा में अनेक कार्य हुए हैं. उन्होंने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत के लिए ग्रामीणों का आभार भी जताया. मौके पर स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज समेत कई पार्टी कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. कीर्तन से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार : लंबोदर कसमार. कसमार प्रखंड के बरईकला में आयोजित अखंड हरिकीर्तन का सोमवार को समापन हो गया. रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे कीर्तन शुरू हुआ था. कोलमा (बंगाल) के दल ने कीर्तन कर गांव को आध्यत्मिक रस से सराबोर कर दिया. हर राम हरे कृष्ण की गूंज से पूरा गांव गूंज उठा. सुबह 11 बजे कुंज भंग के साथ इसका समापन किया गया. मुख्य रूप से मौजूद विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि कीर्तन की परंपरा इस क्षेत्र में सदियों से चली आ रही है. इससे गांव में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो, समाजसेवी धनेश्वर महतो, केदारनाथ महतो, नेहाली राम महतो, कन्हाई महतो, रामचंद्र् संतोष, युगल किशोर महतो, प्रदीप महतो, भीम महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें