Gomia News| नागेश्वर, ललपनिया (बोकारो) : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड की पचमो पंचायत का हरैयाडीह गांव. झुमरापहाड़ के निकट के इस गांव का संपर्क पथ बदहाल है. रात की कौन कहे, ग्रामीणों को दिन में भी पैदल चलने में परेशानी होती है. नतीजा गुरुवार को देखने को मिला. ग्रामीण सुरेंद्र महतो की पत्नी सुशीला देवी की तबीयत अलसुबह अचानक बिगड़ गयी. वह घर में बेसुध पड़ी थी. उस वक्त गांव में एक भी पुरुष मौजूद नहीं था. सभी खेती-बाड़ी या अन्य कार्य के सिलसिले में घरों से निकले थे. किसी तरीके से आस-पड़ोस की महिलाओं को सुशीला के बारे में पता चला.
महिलाओं ने आधा किलोमीटर तक ढोया महिला को
उन्होंने बलथरवा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनिता कुमारी को सूचना दी. सेविका तुरंत महिला के घर पहुंचीं. गांव का रास्ता ठीक नहीं होने के चलते वहां तक वाहन नहीं आ सकता था. ऐसे में अनिता ने चार-पांच महिलाओं को बुलाया. महिलाएं बीमार सुशीला को चारपाई पर लेकर गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर बलथरवा गांव पहुंचीं. वहां से उसे रामगढ़ ले जाया गया. अस्पताल ले जाने वाली महिलाओं में मनवा देवी, विमला देवी, गीता देवी, बंधनी देवी, जीतवारी देवी थीं.

झुमरा पहाड़ क्षेत्र में नहीं है एंबुलेंस और चिकित्सा सुविधा
झुमरा पहाड़ क्षेत्र में एंबुलेंस और चिकित्सा की सुविधा नहीं है. यहां के सामाजिक कार्यकर्ता व पचमो वन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार पहाड़िया बीमार महिला को अन्य महिलाओं के साथ वाहन से रामगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. हरैयाडीह के ग्रामीणों ने बताया कि बलथरवा के पास वर्ष 2018 से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. सात साल होनेवाले हैं. इसके अलावा एक और पुल बलथरवा में काफी धीमी गति से बन रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बलथरवा से हरैयाडीह गांव तक की सड़क काफी खराब है. आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वित्त मंत्री के दौरे से जगी विकास की आस
पंचायत के मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गयी, पर सड़क आज तक नहीं बनी. एक पखवारा पूर्व राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झुमरा पहाड़ का दौरा कर चिकित्सा व्यवस्था व विकास की समीक्षा की थी. उन्होंने क्षेत्र में विकास में तेजी लाने की बात कही थी. इसके बाद झुमरा एक्शन प्लान पार्ट 2 को पुनर्जीवित करने के लिए परिमल फाउंडेशन व नीति आयोग ने 14 पंचायतों के 34 गांवों के विकास का जिम्मा लिया है. इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडीएस, पथ, आवास आदि कार्यों के लिए खाका तैयार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
Latehar News: रांची के सिल्ली से रेस्क्यू कर लाये गये बाघ को पीटीआर में छोड़ा गया
505 करोड़ की बिरसानगर पीएम आवास योजना का हाल, 10 ब्लॉक के प्रथम तल में घुसा पानी
हाथियों के झुंड ने वेल्डर को कुचलकर मार डाला, महुआटांड़ के धरमपुर में निर्माणाधीन क्रशर में हुई घटना

