फुसरो. मंईयां सम्मान योजना की तीन माह की राशि से वंचित महिलाएं मंगलवार को बेरमो अंचल कार्यालय पहुंचीं और सीओ संजीत कुमार सिंह से मिली. सीओ ने कहा कि जिन महिलाओं के खाते में राशि नहीं आयी है, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा. किसी महिला को योजना से वंचित होने नहीं दिया जायेगा. नगर परिषद के वार्ड में कैंप के माध्यम से फुसरो शहरी क्षेत्र के आवेदनों की त्रुटियों को दूर किया जायेगा. जिन योग्य महिलाओं के खाता में राशि नहीं आयी है, वे अपने बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक, राशन कार्ड का इकेवाइसी और एनपीसीआइ (नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया) से एकाउंट को जुड़वाएं. त्रुटियां दूर हाेने के बाद एक सप्ताह में उनके खाते में राशि आ जायेगी. बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत भवन में मुखिया व पंचायत सचिव के माध्यम से आवेदनों में हुई समस्याओं का निदान किया जा रहा है. जैसे-जैसे समस्याओं का निदान हो रहा है, वैसे-वैसे महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है. इधर, अंचल कार्यालय में दो काउंटर खोले गये हैं. जहां अंचल कर्मचारी द्वारा लाभुकों के खाता से जुड़ी समस्याओं के निदान की दिशा में जानकारी दे रहे हैं.
फुसरो नगर परिषद 26 से 29 मार्च तक लगायेगा वार्डों में शिविर
फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि नप की ओर से 26 से 29 मार्च तक वार्डों में कैंप लगाया जायेगा. जिन लाभुकों की राशि होल्ड में रखी गयी है, वह शिविर में जाकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकती है. 26 मार्च को वार्ड एक से लेकर छह तक के लिए सीसीएल भवन फील्डक्यारी, 27 को वार्ड सात से दस तक के लिए राजकीय मध्य विद्यालय न्यू सेलेक्टेड नीचे धौड़ा मकोली, 28 को वार्ड 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 और 21 के लिए मध्य विद्यालय ढोरी और 29 मार्च को वार्ड 11, 12 व 20 से 28 तक के लिए वार्ड विकास केंद्र के समीप कैंप लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है