गोमिया. गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो ने पानी और अन्य मुद्दाें को लेकर मुखियाओं और पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है. प्रखंड की सभी पंचायतों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करना है. खराब चापाकलों, सार्वजनिक नलों, मिनी जलमीनार व पाइपलाइन की सूचना अविलंब प्रखंड कार्यालय या पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दें. सभी को दुरुस्त किया जायेगा. गर्मी में किसी भी पंचायत में ग्रामीणों को पेयजल की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखना है. कहा कि किसी पंचायत में पेयजल से संबंधित कार्य दो वर्ष में ही खराब हो गया है तो संबंधित संवेदक को इसकी सूचना देकर कार्य को दुरुस्त करायें. पंचायतों में पूर्व में विकास के मद में जो फंड बचा है, उसका उपयोग करते हुए कार्य किया जाये और पुराने कार्यों को भी पूरा किया जाये. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ रोहित कुमार ने कहा कि मामूली खराबी के कारण चापाकल बंद है और मिनी जलमीनार से किसी कारण से पानी सप्लाई में बाधा आ रही है तो अविलंब विभाग को सूचित करें. विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. मौके पर बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आरके मिश्रा, मुखिया बलराम रजक, बिनोद विश्वकर्मा, रामबृक्ष मुर्मू, शांति देवी, महादेव महतो, ओकेरेश्वर महतो सहित कई पंचायत सेवक उपस्थित थे.
गाेमिया प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के दो सौ आवेदन अस्वीकृत
ललपनिया. गोमिया प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत 51205 आवेदन स्वीकृत हैं और लगभग 13 सौ लंबित हैं. जांच के बाद लगभग दो सौ आवेदनों को अस्वीकृत कर जिला को अग्रसारित दिया गया है. यह जानकारी बीडीओ महादेव कुमार महतो ने शुक्रवार को दी. कहा कि अस्वीकृत आवेदनों में से सीसीएल व डीवीसी कर्मी, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका के अलावा इनकम टैक्स देने वाले से संबंधित है. अभी भी जांच जारी है. अर्हता नहीं रखने वाली आवेदक जो पैसा प्राप्त कर चुकी हैं, उनसे पैसे की वसूली की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है