7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मियों को मिलेगा 93,750 रुपये बोनस

BOKARO NEWS : कोल कर्मियों के परफॉर्मेंस लिंक रिवार्ड (पीआरएल) या बोनस तय करनेवाली जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक रविवार को दिल्ली स्थित कंपनी के कार्यालय में हुई. इसमें 93,750 रुपये बोनस देने पर सहमति बनी.

राकेश वर्मा, बेरमो : कोल इंडिया के 2.42 लाख कर्मचारियों के परफॉर्मेंस लिंक रिवार्ड (पीआरएल) या बोनस तय करनेवाली जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक रविवार को दिल्ली स्थित कंपनी के कार्यालय में हुई. इसमें 93,750 रुपये बोनस देने पर सहमति बनी. बैठक करीब चार घंटे चली. कोयलाकर्मियों को नौ अक्तूबर तक बोनस का भुगतान हो जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की. बैठक शुरू होते ही प्रबंधन ने सभी यूनियन नेताओं का मोबाइल जमा करा लिया. सबसे पहले ठेका मजदूरों के बोनस पर चर्चा शुरू हुई. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठेका मजदूरों को 8.33 फीसदी बोनस दिये जाने पर सहमति बनी. इसका भुगतान दिवाली तक हो जायेगा. साथ ही, जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की अगली बैठक नवंबर में किये जाने का निर्णय लिया गया. टी ब्रेक के बाद पुन: बैठक शुरू हुई. प्रबंधन ने शुरू में 85 हजार रुपये देने का प्रस्ताव रखा. इसका यूनियन प्रतिनिधियों ने विरोध किया. विरोध करते हुए प्रतिनिधि बैठक से बाहर निकल गये. बाद में प्रबंधन को 1.25 लाख रुपये देने का आग्रह किया. इसको भी प्रबंधन ने देने से इनकार कर दिया. रात 8:30 बजे प्रबंधन ने 90 हजार रुपये देने का प्रस्ताव रखा. अंत में यूनियनें 93,750 रुपये बोनस लेने पर सहमत हुई. रविवार दिन में बोनस को लेकर आयोजित बैठक से पूर्व यूनियनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें यूनियनों ने संयुक्त रूप से डेढ़ लाख रुपये मांगने का निर्णय लिया था. यही प्रस्ताव प्रबंधन के समक्ष रखा गया. बताते चलें कि वर्तमान में कोल इंडिया में दो लाख 25 हजार 182 कर्मचारी हैं. एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच 17 हजार कर्मचारी रिटायर हुए, जिन्हें बोनस का लाभ मिलेगा.

समिति की बैठक में ये थे मौजूद :

बैठक में कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन, बीसीसीएल-इसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी एमसीएल केशव राव, डीपी सीसीएल एचएन मिश्रा, डीपी एनसीएल मनीष कुमार, डीपी बीसीसीएल एमके रमैया, डीपी इसीएल डीपी मंजर आलम, एसइसीएल बिरंची दास, डीपी डब्ल्यूसीएल विक्रम घोष, डीपी सिंगरेनी जीवी रेड्डी, डीटी सीएमपीडीआइ शंकर नागचारी और यूनियनों की ओर से सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), नाथूलाल पांडेय, शिवकुमार यादव (एचएमएस), रमेंद्र कुमार (एटक), डीडी रामनंदन (सीटू), वैकल्पिक सदस्य वाई स्थाईया (बीएमएस), रियाज अहमद (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), आरपी सिंह (सीटू) उपस्थित थे.

कब कितना मिला बोनस

2011 – 21,0002012 – 26,0002013 – 31,5002014 : 40,0002015 : 48,5002016 : 54,0002017 : 57,0002018 : 60.5002019 : 64,7002020 : 68,5002021 : 72,5002022 : 76,5002023 : 85,0002024 : 93,750

कोल इंडिया के मुनाफे का ग्राफ (राशि करोड़ रुपये में)

2018-19 17,463.012019-20 16,7002020-21 12,5002021-22 17,3002022-23 28,1252023-24 37,402.29 करोड़

किस कंपनी में कितने कर्मी (अगस्त 2024 तक)

सीसीएल 33780

बीसीसीएल 33139

इसीएल 48074डब्ल्यूसीएल 32674

एमसीएल 21184

एनसीएल 13561

कोल इंडिया 640

सीएमपीडीआइएल 2762

एनइसी 571

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel