बेरमो, कुछ दिनों से दोपहर व रात में बंद दरवाजाें का ताला तोड़ कर घर में सामानों को तहस-नहस व छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम दे रहे असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों से सतर्क रहने के लिए बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. रविवार को थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने जगह-जगह बैठक की. जारंगडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय में विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस की अध्यक्षता में बैठक हुई. लोगों ने बताया कि बीते वर्ष भी जारंगडीह कथारा क्षेत्र में बंद आवासों की निशाना बनाया जा रहा था. लेकिन पुलिस की सूझबूझ से यह रुक गया था. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी काॅलोनियों से पांच-पांच लोग नजर बनाये रखेंगे तो मामले पर्दाफाश हो सकता है. कॉलोनी में कोई नया या अंजान व्यक्ति घूमते दिखे तो उससे पूछताछ करें. संदिग्ध लगे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. बैठक में जारंगडीह अंजुमन सदर शैयद मो हारून, सचिव मो इम्तियाज अंसारी, सार्दुल सिंह, धनंजय त्रिवेदी, रविशंकर दुबे, कृष्णा कुमार, दीपक राम, अमित सिंह, श्याम राम, धर्मेंद्र नायक, विवेक सिंह, मो कासिफ, बबलू, शिव कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
पूजा समिति के साथ की बैठक
बेरमो/कथारा. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कथारा मोड़ स्थित दुर्गा मंडप में में पूजा समिति के साथ बैठक की. दुर्गा पूजा, मेला व ट्रैफिक आदि की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिये. समिति के सचिव रामेश्वर मंडल व राजेश शर्मा ने बताया कि यहां नवमी व दशमी में बहुत भीड़ होती है. मेला में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाती है. थाना प्रभारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस सजग रहेगी. समिति सरकार व प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करें. सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस मैप तैयार करेगी और उसी के अनुसार वालिंटियर तैनात किये जायेंगे. मौके पर पीके राय, रंजीत सिन्हा, उपेंद्र सिन्हा, सुदामा प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

