बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रविवार को बीएमएस से संबद्ध डीवीसी मजदूर संघ की केंद्रीय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अर्घा बसु ने की. मुख्य रूप से संघ के महामंत्री तपन कुमार दास,स्था नीय यूनिट के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी, चंद्रपुरा के उपाध्यक्ष अनिमेष गिरि मौजूद थे. बैठक में बोकारो थर्मल के अलावा चंद्रपुरा, मेजिया, कोनार डैम, डीएसटीपीएस अंडाल, जीओएमडी, कोडरमा, मैथन सहित अन्य यूनिटों के सदस्य भी थे. बैठक में डीवीसी मुख्यालय के निर्देश पर सभी प्रोजेक्टों में डीवीसी कामगारों के आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने, सभी क्षेत्रीय संरचनाओं में एक समान एफसीए, बी 5 से एम वन में प्रमोशन और फास्ट ट्रैक में एम वन में प्रमोशन करने, नयी पदोन्नति नीति से संबंधित मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि विभिन्न संवर्गों के मुद्दों को बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए प्रबंधन के साथ संवर्गवार बैठक की जायेगी. बैठक में विशेष संवर्ग के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ आगामी यूनियन का चुनाव अकेले लड़ेगा. साथ ही संघ की विचारधारा से किसी तरह का समझौता किये बिना संघ का समर्थन करने वाली अन्य ट्रेड यूनियनों का उनके साथ शामिल होने के मामले में स्वागत करेगा. मौके पर राजदेव सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सतेन्द्र नारायण सिंह, अमर लाल बाला, पुष्पजीत साईं, प्रशांतो कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

