14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो का छठा संक्रमित मिलने के बाद बढ़ी विभागीय सतर्कता और लोगों में जागरूकता

चंद्रपुरा : चंद्रपुरा से सटे पिपराडीह में बोकारो का छठा संक्रमित मिलने के बाद विभागीय सतर्कता और लोगों में जागरूकता बढ़ी है. डीवीसी प्रबंधन से बात कर सीआइएसएफ के अग्निशमन वाहन से गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है. बोकारो के एसी विजय गुप्ता, एसडीओ प्रेमरंजन, डीएसपी एससी झा, बीडीओ सुदर्शन मुर्मू, थाना प्रभारी नूतन […]

चंद्रपुरा : चंद्रपुरा से सटे पिपराडीह में बोकारो का छठा संक्रमित मिलने के बाद विभागीय सतर्कता और लोगों में जागरूकता बढ़ी है. डीवीसी प्रबंधन से बात कर सीआइएसएफ के अग्निशमन वाहन से गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है. बोकारो के एसी विजय गुप्ता, एसडीओ प्रेमरंजन, डीएसपी एससी झा, बीडीओ सुदर्शन मुर्मू, थाना प्रभारी नूतन मोदी आदि ने अपनी देखरेख में इस कार्य को कराया. सहिया व एएनएम लगी हैं सर्वे में : ग्रामीणों को सचेत रहने व बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी जा रही है़ मुखिया सुदर्शन दास इस कार्य में लगे थे़ अधिकारियों ने ग्रामीणों से लॉकडाउन के सख्ती से पालन को कहा. इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी ग्रामीणों की जांच में लगी हुई है

घर-घर जाकर लोगों से विभिन्न तरह की जानकारियां ले रहा है़ सहिया व एएनएम को घर-घर सर्वे के काम में लगा दिया गया है़ दहशतजदा हैं चंद्रपुरा के लोग : पिपराडीह में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चंद्रपुरा के लोग भयभीत हैं. डर इसलिए भी है कि 15 मार्च को बांग्लादेश की जमात से भाग लेकर लौटे तीन पुरुष सदस्यों का सीधा संबंध चंद्रपुरा से रहा है़ डीवीसी आवासीय कॉलोनी से बांग्लादेश गये डीवीसी कर्मी इसी शहर से जुड़े हैं. हालांकि वे दो अप्रैल से अपनी पत्नी के साथ चास में क्वारंटाइन में है़ं अपनी पत्नी के साथ बांग्लादेश गये तेलो का पुरुष सदस्य सिविल कांट्रैक्टर है. पिपराडीह का पुरुष की पार्ट्स की दुकान है. तीनों का जुड़ाव चंद्रपुरा शहर से होने के कारण लोग दहशत में हैं. जनवरी के दूसरे सप्ताह में उक्त तीनों व्यक्ति अपनी पत्नियों के साथ बांग्लादेश जमात गये थे़ दो महीने धर्म प्रचार के बाद वे 15 मार्च को चंद्रपुरा लौटे थे.

उनके विदेश से वापसी की सूचना प्रशासन को देर से मिली थी. ढाका से नावाडीह वाया चंद्रपुरा : विदित हो कि चंद्रपुरा से सटे पिपराडीह के पुराना मस्जिद मुहल्ला के एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया है़ जांच के लिए रिम्स भेजा गया उसके सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है़ पहले की जांच में रिजल्ट निगेटिव था़ गत दो अप्रैल से वह व्यक्ति (33 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ चास में क्वारंटाइन है़ पूर्व में तेलो के चार कोरोना संक्रमित पाये गये थे़ अबतक चंद्रपुरा प्रखंड में पांच तथा बोकारो में गोमिया के एक को लेकर कुल छह केस संक्रमित के हुए. बता दें कि इन पांच संक्रमितों में दो बांग्लादेश के ढाका में जमात से भाग लेकर 15 मार्च को चंद्रपुरा लौटे थे़ जमात गयी तेलो की महिला के तीन सदस्य संक्रमित हो गये. तलाशे जा रहे संपर्क के जाल : गांव पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने लोगों को घर से नहीं निकलने की हिदायत दी है़ प्रशासन यह भी पता लगा रहा है कि संक्रमित किसके-किसके संपर्क में आया था़ पुलिस-प्रशासन के पहुंचने के बाद गांव की गलियां व मुख्य सड़क में वीरानी छा गयी है़ पुलिस जवानों को विशेष रूप से लॉकडाउन को सख्ती के साथ पालन कराने के कार्य में लगाया गया है़ इस कारण यहां आवाजाही में रोक लगी है़ इधर, ग्रामीण भयभीत हैं. प्रशासन ने चंद्रपुरा व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन पर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें