बोकारो थर्मल, इसी वर्ष देहरादून में आयोजित नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी की एथलीट गोमिया निवासी रेशमा कुमारी को रविवार को बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने बोकारो स्थित अपने आवास में सम्मानित किया. हौसला अफजाई की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. तत्काल रेशमा के घर में पानी की समस्या को दूर करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना जल्द दिलाने की बात कही.
पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
रेशमा ने दिल्ली स्थित आरके पुरम स्टेडियम में बलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 28 से 30 अगस्त तक आयोजित चयन ट्रायल में भी रेशमा ने भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का किया है और वह प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हांगकांग क्लासिक इंटरनेशनल जायेंगी. रेशमा पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. रेशमा को एकेडमी के मुख्य संरक्षक प्रशांत अरोड़ा मदद कर रहे हैं. वह रांची के आरके आनंद लॉन वॉल स्टेडियम में डॉ मधुकांत पाठक के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. मौके पर मुख्य प्रशिक्षक आशु भाटिया, बोकारो जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विपिन सिंह मौजूद थे. रेशमा कुमारी गोमिया डिग्री कॉलेज की छात्रा और उसके पिता सुरेश नोनिया टेंपो चालक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

