15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाकपा माले की बैठक

Bokaro News : भाकपा माले महुआटांड़ लोकल कमेटी की बैठक मंगलवार को कंडेर पंचायत के गौड़रा में हुई. बोकारो में 22 अप्रैल से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा हुई.

ललपनिया. भाकपा माले महुआटांड़ लोकल कमेटी की बैठक मंगलवार को कंडेर पंचायत के गौड़रा में हुई. अध्यक्षता सचिव जगलाल सोरेन व संचालन सदस्य राजेश किस्कू ने किया. बोकारो में 22 अप्रैल से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी और लोकल सम्मेलन पर चर्चा हुई. सदस्यता अभियान चलाने और जन सहयोग से कोष संग्रह करने का निर्णय लिया गया. राज्य स्थायी कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के घर में मिले करोड़ों के अधजले नोटों के बंडल मामले में केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों की चुप्पी लीपापोती का संकेत है. न्यायपालिका की साख बचाने के लिए संसद और सांसद अपनी जवाबदेही निभायें. जिला कमेटी सदस्य जगलाल सोरेन ने कहा कि हेल्थ सेंटर बंद होने और पेयजल समस्या से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. गैरमजरूआ जमीन की राशिद निर्गत नहीं किये जाने के कारण किसानों की जमीन लूटी जा रही है. महुआटांड़ को जब तक प्रखंड का दर्जा नहीं मिलता है, तब तक महीने में दो दिन अस्थाई रूप से महुआटांड़ से ही प्रखंड मुख्यालय का कार्य संचालित किया जाये, अन्यथा माले आंदोलन करेगी. राजेश किस्कू ने कहा कि सम्मेलन के पूर्व बोकारो में आयोजित रैली में 300 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. बैठक में रामलाल टुडू, चंद्रनाथ किस्कू, पारसनाथ किस्कू, बरगी मांझी, बहा राम मांझी, सावन किस्कू, सोनाराम मुर्मू, दशरथ टुडू, वासुदेव टुडू, सीमा मुर्मू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel