बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में डीवीसी के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कोल रोड का काम नौ साल बाद फिर से शुरू किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने वर्षों से लगा कर रखे गये सरिया में जंग लग गया है. इस पर ही ढलाई का कार्य किया जा रहा है. इससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होगी. सोमवार को कार्यस्थल में सरिया कटिंग एवं वेल्डिंग का कार्य कुकिंग गैस से किया जा रहा था. इस संबंध में मोबाइल से संपर्क करने पर सुपरवाइजर गौरव सिंह, कंपनी के अभियंता एस हलदर आदि पहुंचे. कंपनी अभियंता ने कहा कि जंग लगे सरिया को साफ कर काम किया जा रहा है. राइटस कंपनी के डीजीएम जितेंद्र खां ने बताया कि कुकिंग गैस से कार्य करना गलत है, इसकी जांच करेंगे. मामले को लेकर डीवीसी के एचओपी सुसईल कुमार अरजरिया से पूछा गया तो उनका कहना था कि क्वालिटी जांच के लिए अभियंता हैं. कुकिंग गैस से कार्य सहित जंग लगे सरिया पर की जा रही ढलाई की जांच करेंगे. कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
वार्ता के बाद टेक्नो कंपनी के खिलाफ मजदूरों का आंदोलन समाप्त
डीवीसी पावर प्लांट में एफजीडी का कार्य करने वाली कंपनी टेक्नो में नियोजन की मांग को लेकर मजदूरों द्वारा सोमवार से किया जा रहा घेराव आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया. डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया की पहल पर आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियों साथ वार्ता हुई. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि जो मजदूर पूर्व से टेक्नो कंपनी में कार्य कर रहे थे, उन्हें प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही काम पर रखा जायेगा. इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया. वार्ता में डीजीएम बीजी होलकर सहित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रमोद सिंह उपस्थित थे.इसके पूर्व सोमवार की रात आंदोलनकारियों और कार्य पर जाने वाले कामगारों के बीच मारपीट हो गयी थी. स्थानीय थाना की पुलिस रात्रि में ही मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. आंदोलन में विजय पटेल, अजय घांसी, रंजीत सिंह, मुकेश राय, ब्रजेश सिंह, सूरज तुरी, बालेश्वर यादव, बबुनी यादव, सिलाश, अरुण कुमार, सुकेश सोनी, प्रीतपाल सिंह, अशोक राम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

