फुसरो. 57 करोड़ रुपये की फुसरो शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 19427 घरों में नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय समय के तीन माह बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. इधर, गर्मी का मौसम दस्तक देने वाला है. अभी तक लगभग 9500 घरों में ही कनेक्शन हो पाया है. फिलहाल पेयजल कनेक्शन का कार्य पाइप व फेरूल नहीं होने के कारण 15 दिनों से बंद है. योजना का निर्माण और कनेक्शन देने का कार्य रॉक ड्रिल इंडिया कंपनी को दिया गया है. योजना का कार्य पूरा हो गया है. लेकिन कुछ जगहों पर पाइप लाइन के हुए कार्य में पीसीसी का कार्य अधूरा रह गया है. जानकारी के अनुसार 19427 कनेक्शन की सूची में फुसरो नगर परिषद की ओर से 12341 उपभोक्ताओं के लिए सूची रॉक ड्रिल इंडिया कंपनी को दी गयी है. इसमें 9322 लोगों के आवेदन के अलावे सीसीएल ढोरी प्रबंधन ने 2160 और बीएंडके प्रबंधन ने 859 लोगों के कनेक्शन की सूची दी है. 12341 लोगों की सूची में लगभग 2500 लोग होंगे, जिसका सूची फुसरो नप की ओर से दिये जाने के बाद भी कंपनी की ओर से कनेक्शन संसाधन के अभाव में नहीं किया गया है.
वार्ड नौ की जनता योजना के लाभ से वंचित
शहरी जलापूर्ति योजना के लाभ से फुसरो नप के वार्ड संख्या नौ की जनता वंचित रहेगी. क्योंकि इस वार्ड को डीपीआर में ही पाइप लाइन का कार्य को छोड़ दिया गया था. इस वार्ड में कारीपानी कॉलोनी, नवधा धौड़ा, कारीपानी बस्ती आते हैं और लगभग चार हजार लोग रहते है. इस वार्ड और जिन जगहों पर पाइपलाइन कार्य किसी कारणवश छूट गया है, वहां के लिए फुसरो नप ने पाइप लाइन को लेकर प्राक्कलन के लिए विभाग को भेजा है.तीन दिनों में पाइप व फेरूल आ जायेगा. इसके बाद कनेक्शन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. फुसरो नप से मिली सूची में लगभग कार्य हो चुका है. सीसीएल की कुछ ऐसी सूची मिली है, जिसमें लोगों ने स्वयं कनेक्शन करा लिया है. शेष लोगों को कनेक्शन देने का काम मई तक पूरा कर लिया जायेगा.
नागेंद्र सिंह, साइट इंचार्ज, रॉक ड्रिल इंडिया कंपनीकनेक्शन देने का कार्य चालू करने के लिए संवेदक को कहा गया है. वार्ड नाै के लिए दूसरा प्राक्कलन बनाना पड़ेगा, तभी यहां के लोगों को पेयजल मिल पायेगा.राजीव रंजन, प्रशासक, फुसरो नप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है