8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीच नदी में किया जा रहा अवैध कोयला खनन

Bokaro News : बेरमो में बीच दामोदर नदी में अवैध कोयला खनन किया जा रहा है.

सीसीएल बीएंडके एरिया में दामोदर नदी एवं रेलवे विपथन (डीआरएंडआरडी) परियोजना को चार दशक के बाद भी शुरू कर पाने में प्रबंधन विफल रहा है. लेकिन इस परियोजना के क्षेत्र में अवैध कोयला खनन जारी है, वह भी बीच नदी से. बेरमो स्टेशन से सटे चलकरी व राम बिलास उच्च विद्यालय के मध्य दामोदर नदी के बीच से डेंजर जोन में जाकर लोग कोयले का अवैध खनन कर रहे हैं. लोग हवा भरे ट्यूब की मदद से नदी के बीच में जाते हैं तथा हथौड़ा व शॉवेल से नदी में पानी के बीच से कोयला काट कर निकालते हैं. इस कोयला को ट्यूब में लोड कर नदी के दूसरे छोर चलकरी साइड में जमा किया जाता है. फिर इस कोयले का पोड़ा बना कर बेचा जाता है. दामोदर नदी के जिस डेंजर जोन में जाकर लोग कोयला काटते हैं, वह सबसे गहराई वाली जगह है. कोयला काटने वालों का आधा शरीर पानी में डूबा रहता है. कोयला काटने के क्रम में अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो जाने पर अनहोनी घटना भी हो सकती है. तेनुघाट डैम से अक्सर गेट खोले जाने से दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. मालूम हो कि डीआरएंडआरडी परियोजना के तहत दामोदर नदी का भी डायवर्सन कर इसके भूगर्भ से कोकिंग कोल का खनन किये जाने की योजना थी.

बेरमो में बदस्तूर जारी है कोयले की चोरी व तस्करी

बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों कोयले की चोरी व तस्करी जोरों पर है. हर दिन बेरमो कोयलांचल से सैकड़ों टन कोयले की चोरी हो रही है. सीसीएल के बीएंडके, ढोरी व कथारा की रेलवे साइडिंग व स्टॉक से सीआइएसएफ व सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों की मौजदूगी के बावजूद कोयले की चोरी रोजाना हो रही है. हालांकि हर दिन सीआइएसएफ व सीसीएल का सुरक्षा विभाग छापामारी कर अवैध कोयला जब्त कर रहे हैं, लेकिन कोयला चोरी रुक नहीं ले रहा है. हाल के दिनों से प्रशासन, सीसीएल प्रबंधन व खनन विभाग द्वारा बेरमो, गोमिया, नावाडीह तथा दुगदा के इलाके में अवैध उत्खनन स्थलों की डोजरिंग भी करायी गयी है.

पिछले वर्ष जब्त किया गया दो हजार टन अवैध कोयला

सीआइएसएफ और ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के सुरक्षा विभाग ने बेरमो व गांधीनगर थाना के साथ मिल कर वर्ष 2025 में करीब दो हजार टन कच्चा व पोड़ा अवैध कोयला जब्त किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 30-40 लाख रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel