गांधीनगर, सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने शनिवार को बीएंडके एरिया की एकेके ओसीपी का निरीक्षण किया. इस दौरान व्यू प्वाइंट से माइंस में चल रहे उत्पादन कार्यों को देखा. विभागीय के साथ-साथ आउटसोर्सिंग पैच में भी हो रहे उत्पादन के बारे में जाना. माइंस के मैप का भी अवलोकन किया. एरिया जीएम चितरंजन कुमार व पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह से माइंस विस्तार के दौरान आने वाली बाधाओं से अवगत हुए. सीएमडी ने कहा कि आउटसोर्सिंग पैच में भी अगर बाधाएं आ रही है, तो उसे तत्काल दूर करें. बरवाबेड़ा तथा दरगाह मोहल्ला की शिफ्टिंग प्रक्रिया से अवगत हुए तथा जमीन संबंधित समस्याओं का तत्काल निपटारा करने की बात कही. सीएमडी ने आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल के जीएम गौरीशंकर तथा बीकेबी के प्रोपराइटर सुशील अग्रवाल से भी उत्पादन की स्थिति के बारे में जाना.
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि विस्थापन की समस्या को लेकर कंपनी गंभीर है और इस दिशा में कार्य भी कर रही है. ग्रामीण रैयतों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. दरगाह मोहल्ला को शिफ्ट करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं. जल्दी ही कोई अच्छी खबर मिलेगी. सीएमडी ने कहा कि 24 मेगावाट का सोलर प्लांट सीसीएल लगा चुकी है. लगभग 1300 मेगावाट का प्लांट लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं. सीसीएल में कहीं जमीन उपलब्ध है, तो वहां जल्द ही इसे लगाया जायेगा. जिन पुरानी खदानों में पानी जमा है, वहां सोलर प्लांट लगाया जायेगा.बाद में सीएमडी ने कारो परियोजना का भी निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर एसओपीएंडपी शंभु झा, एसओइंएंडएम जय शंकर प्रसाद, एकेके पीओ सत्येंद्र सिंह, बोकारो करगली पीओ एनके सिंह, कारो पीओ सुधीर सिंहा, एसओपी पीएन सिंह, एसओसी सतीश सिन्हा, करगली वाशरी पीओ वीएन पांडेय, एकेके मैनेजर दीपक कुमार, डी मांझी, चंदन सिंह, एसओएक्स मनोज कुमार, एसओ सर्वेयर राकेश चंदा आदि उपस्थित थे.
जिप सदस्य ने सौंपा ज्ञापन
बेरमो के जिप सदस्य टीनू सिंह ने सीसीएल सीएमडी को करगली ने एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा कि कथारा और बीएंडके क्षेत्र की 10 पंचायतों में पेयजल का घोर संकट है. यहां सीसीएल द्वारा पानी सप्लाई की समुचित व्यवस्था नहीं है. इन क्षेत्रों में झारखंड सरकार की मेघा जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई की व्यवस्था की गयी है, लेकिन बिजली समस्या है. कथारा फिल्टर प्लांट में सीसीएल द्वारा बिजली उपलब्ध करायी तो समस्या दूर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

