26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी प्रखंडों में लगा शिविर, लाभुकों को दिया गया विभिन्न योजनाओं का लाभ

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन हजारों लोगों ने दिये आवेदन, अधिकारियों ने किया स्टाॅल का निरीक्षण

बोकारो, बोकारो जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. हजारों लोगों ने विभिन्न योजना से जुड़ने व समस्या संबंध में आवेदन दिया. जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंड के बीडीओ व सीओ की अगुवाई में ऑन स्पॉट सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया गया. विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया. जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. लोगों की क्रमवार समस्याएं सुनी. शिविर में विभिन्न विभाग के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.

यहां-यहां हुआ आयोजन

चास प्रखंड के मध्य विद्यालय माराफारी, करहरिया, नरकेरा पुनर्वास पंचायत के नरकेरा फुटबाल मैदान, चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर व अमलाबाद पंचायत सचिवालय, कसमार प्रखंड के पोंडा पंचायत सचिवालय, नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत सचिवालय, चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के बेलडीह पंचायत के उच्च विद्यालय बेलीडीह, पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी व बड़की चिंदरी पंचायत के मध्य विद्यालय, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर ए पंचायत सचिवालय, चास नगर निगम के वार्ड संख्या आठ व नौ के नूरी मस्जिद के बगल मैदान और फुसरो नगर परिषद के वार्ड संख्या दो में रामनगर रथ मंदिर में शिविर का आयोजन हुआ.

इन पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने निभायी भूमिका

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंड के लिए पर्यवेक्षक पदाधिकारी नियुक्त किये गये थे. गोमिया प्रखंड के लिए डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, चास प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चंदनकियारी प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जरीडीह प्रखंड के लिए निदेशक डीआरडीए मेनका, पेटरवार प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, नावाडीह प्रखंड के लिए बेरमो एसडीओ अशोक कुमार, बेरमो प्रखंड के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, कसमार प्रखंड के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, चंद्रपुरा प्रखंड के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सदानंद महतो को पर्यवेक्षक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया. इनकी देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया.

आज इन पंचायतों में लगेगा शिविर

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को चास प्रखंड के उकरीद-रितुडीह पंचायत के आदर्श हाइ स्कूल रितुडीह, चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी पंचायत सचिवालय, नावाडीह प्रखंड के सुरही पंचायत सचिवालय, चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के गांगजोरी पंचायत सचिवालय, पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के हरलुंग व बड़की सिघावारा पंचायत सचिवालय-हुरलुंग, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर बी पंचायत सचिवालय, चास ननि के वार्ड संख्या 24,29 एवं 30 के मध्य विद्यालय-हरिला में शिविर का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें