bokaro news, bsnl free wi-fi facility in bokaro बोकारो : बोकारो के लोगों के लिए अच्छी खबर है. मोबाइल उपयोग करने वाले अब इस शहर में छह स्थानों पर मुफ्त हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. जिला के बोकारो जेनरल अस्पताल, डीसी कार्यालय, चास ब्लॉक, चास एसडीएम कार्यालय, तेनुघाट एसडीएम कार्यालय व सेक्टर-4 सिटी सेंटर मार्केट के समीप बीएसएनएल की ओर से सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. प्रत्येक एक्सेस प्वाइंट में 200 मीटर की कवरेज दूरी होगी. बीएसएनएल ने जिन स्थानों का चयन वाई-फाई सेवा के लिए किया है वहां काफी संख्या में लोग सरकारी वेबसाइटों का उपयोग करते हैं.
ऐसे करें उपयोग :
यूजर अपने नाम और मोबाइल नंबर का उपयोग करके एक विशिष्ट वेब पेज (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बुलूटाउन डॉट कॉम) में लॉगिन करें और फिर वन टाइम पासवर्ड(ओटीपी) दर्ज करें. इसके बाद यूजर प्रतिदिन 500 एमबी मुफ्त उच्च गति की इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे. 500 एमबी के बाद यूजर को सेवा जारी रखने के लिए वेब पेज से ऑनलाइन रिचार्ज करना होगा. 30 दिनों के लिए 30 जीबी डेटा के लिए रिचार्ज 69 रुपये लगेगा.
Posted By : Sameer Oraon