21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नहीं रहे बोकारो के जाने-माने उद्यमी इंदरचंद जैन

Bokaro News : होटल नीलकमल के थे संस्थापक

Bokaro News : बोकारो-चास के जाने-माने उद्यमी-व्यवसायी स्वतंत्रता सेनानी इंदरचंद जैन (99 वर्ष) का निधन रविवार की सुबह लगभग पांच बजे हो गया. अंतिम संस्कार गरगा नदी श्मशान घाट पर हुआ, जहां, बोकारो-चास के व्यवसायियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. यहां उल्लेखनीय है कि चास-बोकारो के सबसे पुराने होटल में से एक नीलकमल की स्थापना उन्होंने की थी. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा : अपनी लगनशीलता, कर्मठता व प्रतिबद्धता के कारण वह सफल व्यवसायियों में शामिल हुए.अपनी विशिष्ट पहचान बनायी.

इंदरचंद ने सेक्टर-2 जैन मंदिर का निर्माण करवाया :

चेंबर संरक्षक संजय बैद्य ने कहा : इंदरचंद जैन धार्मिक व आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे. वह सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहते थे. जैन मिलन के संस्थापक सदस्यों में से रहे इंदरचंद ने सेक्टर-2 जैन मंदिर का भी निर्माण करवाया. गरगा नदी घाट पर रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों व मित्रों ने नम आंखों से विदाई दी. कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े स्व. जैन के पुत्र समाजसेवी श्याम सुंदर जैन ने मुखाग्नि दी.

गरगा नदी घाट पर अंतिम संस्कार में ये रहे उपस्थित :

गरगा नदी घाट पर अंतिम संस्कार में किशन रिटोलिया, विकास अग्रवाल, आलोक जैन, सुभाष केजरीवाल, संजय जैन, दीपक जैन, पीयूष जैन, अशोक तनेजा, पीए जकारिया, अशोक जैन, प्रकाश कोठारी, शिव अग्रवाल, विनोद चोपड़ा, टिंकू तापड़िया, सुरेंद्र मोदी, सतीश जैन, विमल जैन, डॉ महेंद्र जैन, रंजीत बरनवाल, मदन डागा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel