बोकारो, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से ठगी करनेवाले दो साइबर अपराधियों नीतीश कुमार व परवेश मांझी को चोरी की कार के साथ शनिवार को चीरा चास पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो वाहन, दो मोबाइल जब्त किये गये हैं. नीतीश कुमार (21 वर्ष) व प्रवेश मांझी (26 वर्ष) बिहार के जमुई जिले के तेलारडीह के रहनेवाले हैं. 27 सितंबर को दोनों अभियुक्तों के खिलाफ चीरा चास थाना में कांड संख्या-123/2025 दर्ज किया गया था. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि चोरी के वाहन से बिहार के पड़ोसी राज्यों से शराब तस्करी कर लाते थे. इसी वाहन से अवैध शराब बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में खरीद-बिक्री करनी थी. पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में शनिवार को चास जेल भेज दिया गया. यह जानकारी एसपी कार्यालय में शनिवार को एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को दी.
कार खरीदने की बात कह बुलाया, चोरी कर ले भागे
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को बिट्टू कुमार की कार चोरी हुई थी. उसने चीरा चास थाना में शनिवार को मामला दर्ज कराया. बताया कि दूरभाष के माध्यम से सोशल साइट पर गाड़ी खरीद-बिक्री के लिए दो व्यक्तियों से संपर्क हुआ था. दोनों ने उसे तलगड़िया मोड़ पर मिलने के लिए बुलाया. दोनों व्यक्ति जालसाजी से बिट्टू कुमार की कार जेएच 02यू 9899 चोरी कर फरार हो गये. एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में बिट्टू की चोरी की कार व घटना में इस्तेमाल कार बीआर 21पी 4161 के साथ दोनों अभियुक्त नीतीश कुमार व परवेश मांझी को गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. वाहन डुमरी से बरामद किया गया. छापेमारी दल में चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन, चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल, पुअनि विक्रम कुमार, पुअनि राजकपूर सेठ, पुअनि राहुल राम, सअनि रंजन मिश्रा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

