बोकारो, मेडिकेंट अस्पताल में शनिवार को अत्याधुनिक ट्रॉमा केंद्र की शुरूआत की गयी. उद्घाटन इंद्रेश कुमार (राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य, आरएसएस) ने किया. कहा कि ट्रॉमा केंद्र आमलोगों के लिए एक वरदान साबित होगा. सड़क दुर्घटना, हृदयाघात, गंभीर चोटों व अन्य आपातकालीन स्थिति में केंद्र मरीजों को जीवनरक्षक चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा. पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो में नवीनतम स्वास्थ्य देखभाल नवाचार लाने के मिशन को पुनः स्थापित कर रहे है. यह नया केंद्र आधुनिक तकनीकों, अनुभवी डॉक्टरों व प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों से सुसज्जित है. जो 24 घटना सेवा प्रदान करेगा.
उद्देश्य हर मरीज को तुरंत व बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना
डॉ माजिद अहमद तालिकोटी (सीएमडी, मेडिकेंट हॉस्पिटल) ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर मरीज को तुरंत व बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. केंद्र में इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर, उन्नत वेंटिलेशन सुविधा, एम्बुलेंस सेवा, विशेष ट्रॉमा केयर यूनिट जैसी सेवाएं उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर गोलोक बिहारी राय (राष्ट्रीय महासचिव), कर्नल जाहिर मुस्तफा, डॉ नवनीत गुलेरिया (निदेशक हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन), प्रो शाहिद अख्तर (अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग) मौजूद थे.
सेल कर्मचारियों व ठेका मजदूरों के मुद्दों को ले सीटू ने की सभा
बोकारो, इस्पात मजदूर मोर्चा, सीटू की ओर से शनिवार को सेल कर्मचारियों व ठेका मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के मशीन शॉप कैंटीन रेस्ट रूम में मजदूरों की सभा की गयी. यूनियन के महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि पिछला वेतन समझौता आज भी पूरा नहीं हुआ है. बहुमत के आधार पर तीन प्रबंधन परस्त यूनियनों से हस्ताक्षर करवा कर मजदूरों के हक हुकूक को दबा दिया गया है. एनजेसीएस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एमओयू के आधार पर फैसला लिया जा रहा है. कहा कि सीटू मजदूरों से आह्वान करता है कि आप आने वाले दिनों के लिए लंबे और निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार रहें. सभा की अध्यक्षता के एन सिंह ने की. सभा को संगठन सचिव आरके गोरांई, मनोज शंकर, हसनैन आलम, सुरेश साव, त्रिलोकी साव ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है