15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: कॉर्पोरेट फासीवाद के खिलाफ लड़ाई अब और होगी मजबूत : हलधर

Bokaro News: सेक्टर तीन डी में हुई भाकपा माले बोकारो जिला कमेटी की बैठक, विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन करने का निर्णय

बोकारो, भाकपा माले बोकारो जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को सेक्टर तीन डी में हुई. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी को एक मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य दिलीप तिवारी ने की. विषय प्रवेश जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर ने किया. भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि मासस व भाकपा माले की एकीकरण से वामपंथी ताकतों के एकताबद्ध होने की शुरुआत तेज हुई है. धनबाद की एकता रैली की सफलता देश में वामपंथी दलों की एकता को मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहलकदमी है. श्री महताे ने कहा कि झारखंड में कॉर्पोरेट फासीवाद के खिलाफ लड़ाई अब ओर भी ज्यादा मजबूत होगी.

भंडाफोड़ प्रचार अभियान चलायेगी भाकपा माले

आसन्न विधान सभा में झारखंड विरोधी भाजपा को परास्त करने के लिए भाकपा माले विधान सभा स्तर पर भंडाफोड़ प्रचार अभियान चलायेगी. जिले में अक्तूबर में ब्रांच स्तर नये सदस्यों की भर्ती कर पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति बनायी गयी. विस चुनाव में चंदनकियारी व गोमिया से पार्टी दावेदारी पेश करेगी. आठ अक्तूबर को दाम बांधो काम दो रैली में शहीदों की याद में बेरमो के चलकरी संकल्प सभा होगी. विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया.

ये थे मौजूद : बैठक में राज्य स्थाई कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट, एक्टू मजदूर नेता विकास कुमार सिंह, जेएन सिंह, लाल मोहन रजवार, अल्का मिश्रा, गंगाधर महतो, रघुबीर राय दुर्गा सिंह, अभिविलास भगत, अमर चक्रवर्ती, मथुरा मोदक, पशुपति महतो, सुधामय शेखर, लोकनाथ सिंह, भवेश रजवार, मंतोष रजक, राजू महतो, जवाहर प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel