कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की आयोजित बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने की. प्रमुख व अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ नम्रता जोशी पर 15वें वित्त योजना की फाइल गायब करने का आरोप लगाया. नाराज बीडीओ बीच में ही बैठक छोड़ कर निकल गयीं. बैठक में फाइल गायब होने के सवाल पर काफी हंगामा हुआ. आरोप लगने के बाद बीडीओ ने कहा कि फाइल पंचायत समिति सदस्यों के पास ही है. जब प्रमुख व सदस्यों ने पूछा कि वह यह बात किस आधार पर कह रही है, तो बीडीओ ने ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर (बीसी) का हवाला दिया. लेकिन, बीसी ने इस बात से इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने इस तरह की कोई बात बीडीओ के समक्ष कभी नहीं कही है. इसके बाद पंचायत समिति सदस्यों ने कड़ा तेवर अपनाया. प्रमुख व सदस्यों ने कहा कि यह आरोप लगने के बाद बीडीओ बैठक से चली गयीं. बैठक छोड़कर जाने के क्रम में बीडीओ ने यह भी कहा है कि उनके खिलाफ जिन्हें जहां शिकायत करनी है कर सकते हैं. प्रमुख व सदस्यों ने बीडीओ के इस रवैये पर घोर आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर बुधवार को बोकारो डीसी से मुलाकात करेंगी और पूरी स्थिति से अवगत कराएगी. बैठक में उप प्रमुख संजू देवी, पंसस मौ भट्टाचार्य, जगेश्वर हेंब्रम, विनोद महतो, वर्षा देवी, पूनम मरांडी, मंजू देवी, हेमंती देवी, नागेंद्र कुमार, दिलीप कुमार महतो, इंद्रजीत पांडेय मौजूद थे.
कोट
कोई किसी पर भी कुछ भी आरोप लगा सकता है. लेकिन, जो आरोप लगाया गया है उसका कोई साक्ष्य उनके पास है क्या. ना तो मैं बैठक बीच मे छोड़कर निकली हूं, न कोई फाइल गायब हुआ है. अगर मुझे कोई फाइल दी गयी होती तो उसका रिसीविंग अवश्य होता.नम्रता जोशी, बीडीओ, कसमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है