पेटरवार, पेटरवार के रघुनाथपुरम निवासी सह अधिवक्ता स्वरूप कुमार सहाय के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 90 हजार रुपये उड़ा लिये हैं. इस संबंध में भुक्तभोगी ने पेटरवार थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. भुक्तभोगी ने कहा है कि मेरे घर में लगा एक कंपनी का एयर फाइबर एक सप्ताह से खराब था, तो 16 नवंबर की रात 9.15 बजे कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002085380 पर अपने मोबाइल से कॉल किया. कॉल को एक व्यक्ति ने कंपनी का अधिकारी बताया और शिकायत दर्ज करने के लिए 19 रुपये एक क्यू आर कोड भेजा. कहा कि इसके लिए शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने पर यह रकम ली जाती है, साथ ही उसके द्वारा फाइबर नंबर व अपने घर का पूरा पता के साथ, मोबाइल नंबर, वॉट्सअप नंबर पर क्यू आर से पैसा जमा कर उसका कॉपी भेजने के लिए कहा. मैंने 19 रुपये उस क्यू आर पर भेजने का प्रयास किया.. इसके बाद उसने कहा कि आप थोड़ा बातचीत कर लीजिए और वह एयर फाइबर के संबंध में बताने लगा. कहा कि 10 मिनट के बाद फिर उसने उसी क्यू आर कोड पर 19 रुपये डालने के लिए कहा. कहा कि मुझे शायद महसूस हो रहा है कि वाट्सएप से उसने मेरे फोन पे का पिन देख लिया और मेरे उपरोक्त मोबाइल को हैंग करा दिया. बातचीत के दौरान मैं कॉल को काट नहीं पा रहा था. और इस दौरान मेरे बैंक खाता से 90 हजार रुपये निकाल कर अपने खाता, जो विशाल के नाम पर डलवा लिया, तब मुझे पता चला कि मेरे खाते से 90 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

