बोकारो, आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गयी है. अब 860.50 रुपये में मिलने वाला घरेलू सिलिंडर 910.50 रुपये का मिलेगा. महंगाई के बीच घरेलू गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों ने बोकारो के मध्यमवर्गीय परिवार के घर का बजट बिगाड़ दिया है. इन्होंने सरकार से बढ़ी कीमत को घटाने की मांग की है. वही, गृहिणियों को रसोई चलना मुश्किल होगा. सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी अब नाममात्र की रह गयी है. सिलिंडर विक्रेता बोकारो फ्लेम सेक्टर-12 के संचालक राजू बच्चन ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर पहले बोकारो में 860.50 रुपये कीमत थी, जो अब 910.50 रुपये हो गयी है.
लाेगों ने कहा : हर चीज होती जा रही है महंगी, कीमतों पर लगे अंकुश
बीएसएल एलएच निवासी निर्मला देवी ने कहा कि घरेलू सिलिंडर कीमत 50 रुपये बढ़ गये. इससे रसोई का बजट बिगड़ जाता है. बढ़ती कीमतों पर रोक लगना बहुत ही जरूरी है. इससे मध्यमवर्गीय परिवार को झटका लगा है. सुनीता देवी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में वैसे ही घरेलू खर्चों को पूरा कर पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है. घरेलू सिलिंडर की बढ़ रही कीमतों ने परेशान कर दिया है. सरकार को वृद्धि पर रोक लगानी चाहिए. चास गुजरात कॉलोनी निवासी शीला देवी ने कहा कि गैस सिलिंडर वर्तमान में जरूरत का साधन बन गया है. इसकी कीमत पर सरकार को कंट्रोल करना चाहिए. जिससे रसोई का बजट ना बिगड़े. सही से वह जीवन व्यापन कर सकें. सेक्टर-02 डी निवासी आशा देवी ने कहा कि रसोई गैस सिलिंडर पर पूर्व में दी जाने वाली सब्सिडी भी सरकार ने कम कर दी है. महंगाई पर अंकुश लगना चाहिए. गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की आमदनी का भी कुछ ख्याल रखा जाए. बीएसएल, झोपड़ी कॉलोनी निवासी मंजीत कुमार ने कहा कि हर चीज महंगी होते जा रही है. ऐसे में बढ़ती रसोई गैस सिलिंडर की कीमत ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की सख्त जरूरत है.
सीपीआइएम ने गैस सिलिंडर की कीमत में वृद्धि का किया विरोध
बोकारो, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बोकारो लोकल कमेटी ने मंगलवार को गैस सिलिंडर की कीमत में भारी वृद्धि व पेट्रोल-डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क लगाये जाने की निंदा की है. झारखंड राज्य कमेटी सदस्य राज कुमार गोरांई ने कहा कि केंद्र सरकार ने सामान्य और सब्सिडी वाले दोनों श्रेणियों के गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे आमजन पर बोझ बढ़ेगा. इसके अलावा, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क में वृद्धि की. कहा कि गैस की कीमतों में वृद्धि से महंगाई के कारण पहले से ही बोझिल लोगों के जीवन पर और भी बुरा असर पड़ने वाला है. तेल और गैस की गिरती अंतरराष्ट्रीय कीमतों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के बजाय, सरकार उन पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. सीपीआइ (एम) सरकार से तत्काल कीमतें वापस लेने की मांग करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है