चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड स्थित रवींद्र भवन में रविवार को भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयदेव राय व संचालन अशोक शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता विश्व में सबसे समृद्ध है. मुगलों से लेकर ब्रिटिश तक कई विदेशी भारत व्यापार करने आये और देश को गुलाम बनाकर चले गये. आज भी हम विदेशी वस्तुओं को अपनाकर अपनी अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं.अब हर घर में स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने का कार्य किया. इससे पहले किसी सरकार ने इतने बड़े स्तर पर इस दिशा में पहल नहीं की.
स्थानीय विधायक पर कसा तंज
चंदनकियारी के विकास को लेकर उन्होंने स्थानीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के एक साल बीत जाने के बावजूद विकास का एक भी नया पत्थर नहीं लगाया गया है. अब तक जो भी कार्य हुए हैं, वे भाजपा शासनकाल की अनुशंसा पर आधारित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक का एक हस्ताक्षर कराने के लिए लोगों को 500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, फिर भी बोकारो जाकर मिलने की कोई गारंटी नहीं रहती. चंदनकियारी की जनता के लिए कथित रूप से बनाया गया कार्यालय अब नेत्रालय में तब्दील हो चुका हैं. वही हैं उनका विकास यात्रा. कहा कि जिस प्रकार बिहार में लालू का परिवार बिखरा, उसी प्रकार झारखंड में भी सोरेन परिवार बिखरेगा. जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि सभी मंडल स्तर पर बैठकें कर घर-घर जाकर स्वदेशी लाओ-विदेशी भगाओ अभियान को गति दी जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस जनजागरण अभियान को मिशन मोड में चलाने का आह्वान किया. मौके पर नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

