बोकारो, रोटरी क्लब चास की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोल्डन हट-बाइपास चास में आयोजित कार्यक्रम में 16 महिलाओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में कई कदम उठाये गये हैं. हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. महिला दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि प्रेरणा देता है. यह दिवस हमें याद दिलाता है कि महिलाओं को बराबरी व अधिकार सुनिश्चित करने के लिए हमें लगातार प्रयास करने हैं. रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार व घरेलू कार्य जैसे विभिन्न क्षेत्र की 16 महिलाओं को सम्मानित किया गया. इसके पूर्व बोकारो की पहली महिला विधायक श्वेता सिंह को बिनय सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
महिलाओं के अधिकार व सशक्तीकरण की हितैषी है रोटरी : डिंपल
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक योगदान का सम्मान करने और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की संयोजक डिंपल कौर ने कहा कि रोटरी महिलाओं के अधिकार व सशक्तिकरण की हितैषी है. महिलाओं को सशक्त बनाने व समाज में उनकी भागीदारी को और मजबूत करने की जरूरत है.इन्हें किया गया सम्मानित
चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ अनु कुमारी व डॉ अनुपमा वर्मा, शिक्षा में लीना मिश्रा व मंजू कुमारी, गैर शिक्षण कर्मचारी में ललिता देवी व हेमंती देवी, उपचारिक में सिस्टर मधु कुमारी व सिस्टर रूबी कुमारी, घरेलू कार्य करने वाली में सुमन कुमारी व साधना कुमारी, होम्योपैथि चिकित्सालय सहायिका में सरिता कुमारी, महिला व्यवसायी में डिंपल कौर व रेख, स्वीटी कोठारी, सिद्धी, प्रिया केजरीवाल को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय बैद, नरेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, धनेश बंका, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा, कुमार अमरदीप, रितु अग्रवाल,माधुरी सिंह, संजय रस्तोगी, शैल रस्तोगी, प्रेम शंकर सिंह, अर्चना सिंह, पूनम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, किरण कुमार, कविता बंका, प्रिया केजरीवाल, मंजीत सिंह, आरती पारख, अंजना झांझरिया आदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. संजय बैद ने सम्मानित सभी महिलाओं को बधाई दी और कहा : समाज सेवा के क्षेत्र में सभी को आगे आने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है