चास, चास नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम, यातायात पुलिस व चास थाना ने शनिवार को निगम क्षेत्र में अतिक्रमण व अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के विरोध संयुक्त अभियान चलाया. अभियान धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक होते हुए जोधाडीह मोड़ तक चला. सड़क व फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व ठेला को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. सड़क व फुटपाथ का अतिक्रमण करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 15000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े दर्जनों वाहनों से यातायात पुलिस ने अर्थिक दंड वसूला.
दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
अभियान दल का नेतृत्व नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो ने किया. नगर प्रबंधक श्री टोपनो ने कहा कि आम जनता को आए दिन सड़क जाम से हो रही दिक्कत को दूर करने के उद्देश्य से निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. अभियान दल में निगम कर्मी प्रवीण कुमार, मनीष कुमार हाजरा, अनिल कुमार रजवार, बंटी पाठक, आकिब हुसैन, संतोष कुमार सिंह सहित यातायात पुलिस और चास थाना के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है