चास, भाजपा बोकारो विधानसभा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन गुरुवार को चास धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में हुआ. मुख्य अतिथि कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय थे. श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को एक अलग और अच्छी दिशा दी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में कई लोक कल्याणकारी निर्णय हुए. नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी क्षमता का डंका बजवाया है. सम्मेलन की अध्यक्षता चास नगर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष के विक्की राय ने की.
सभी को मिलकर भाजपा परिवार को ओर मजबूत करना है : जयदेव राय
बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की वजह से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बनी है. हम सभी को मिलकर भाजपा परिवार को ओर मजबूत करना है, सभी सक्रिय सदस्यों से ओर अधिक संख्या में सक्रिय सदस्य बनाने की अपील की. कार्यक्रम के सह संयोजक मुकेश राय ने कहा कि पार्टी आज अपने ऐतिहासिक व स्वर्णिम पड़ाव पर है.ये थे मौजूद, मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह, नेत्री परिंदा सिंह, अर्चना सिंह, मुकुल ओझा, इंद्र झा, टिंकू तापड़िया, विक्रम महतो, राघव मिश्रा, धर्मेंद्र महथा, अभिषेक कुमार ध्रुव, मंडल अध्यक्ष अमर स्वर्णकार, मनोज सिंह, अविनाश सिंह, अनिल सिंह, हरिपद गोप, धनंजय चौबे, विनय किशोर, अरविंद राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है