बोकारो, बोकारो इस्पात नगर व सेक्टर के आवासों में रहने वाले कर्मचारियों के मुद्दों पर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के बैनर तले बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं से यूनियन प्रतिनिधियों ने द्विपक्षीय बैठक की. इसमें सेक्टर नौ में व्याप्त बिजली की समस्या के विषय पर चर्चा हुई, जिसमें सीजीएम नगर सेवा की ओर से कहा गया है कि लोड शेडिंग के बाद बिजली सुचारू रूप से रहे, इसके लिए उनका प्रयास पूर्ण रहेगा. यूनियन की ओर मांग की गयी कि आवंटित आवास को शीघ्र सिविल अनुरक्षण किया जाये, जिसके सीजीएम नगर सेवा की ओर से कहा गया कि अभी तक जो भी विलंब हुआ है. छह माह बाद सारे अनुरक्षण तय समय के अंदर होंगे. सेक्टर 09, स्ट्रीट 01, 11 से 20 व गायत्री मंदिर के पास वाले रोड की जर्जर स्थिति के विषय में भी बात हुई, जिसे की इंस्पेक्शन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अन्य मांगों पर भी आश्वासन मिला. बैठक में यूनियन के अध्यक्ष हरिओम, पंकज मंडल, रंजीत दास, मो रिजवान अख्तर, उमेश दास, महताब अहमद, रेहान रजा, मनीष, राहुल व सेक्टर नाै के अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

