Bokaro News : समाज के विकास में कर्पूरी ठाकुर का ऐतिहासिक योगदान

Bokaro News : राजद ने पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की मनायी जयंती, बड़ा खटाल सेक्टर नौ व सेक्टर चार में दी गयी श्रद्धांजलि.
बोकारो, राष्ट्रीय जनता दल बोकारो के सेक्टर नौ स्थित बड़ा खटाल कार्यालय में शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती मनायी गयी. प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम चौधरी व जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर राजनीतिक जीवन में समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए. वह दलित, पिछड़ों व अकलियतों के हक के लिए सर्वस्व निछावर करने वालों में अग्रणी समाजवादी नेता थे. महिला राजद जिलाध्यक्ष सुनीता देवी व युवा राजद जिलाध्यक्ष संतोष गिरी ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर इतिहास पुरुष थे, जिन्होंने सभी समाज के पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए जीवन पर्यंत कार्यरत रहे. मौके पर सीताराम यादव, अशोक यादव, मनोज देवगन यादव, राजदेव पाल, ललन यादव, दिनेश मास्टर, राजेश मरांडी पप्पू यादव धनेश्वर यादव, युवा राजद प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव व अन्य मौजूद थे. 24 बोक 04 -श्रद्धांजलि देते राजद नेता. इधर, सेक्टर चार स्थित एक वाहन के शोरूम के सामने मैदान में भी जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता युवा राजद के नेता दीपक कुमार ठाकुर ने किया. राजद के प्रदेश महासचिव बहादुर सिंह यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक उत्थान के लिए पिछड़ों व दलितों के मसीहा थे. युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष समर बहादुर यादव, पूर्व प्रदेश महासचिव (दलित प्रकोष्ठ) रामलाल राम, श्यामबाबू यादव, चतुरगुण प्रसाद, बसीर अंसारी, उमाशंकर राम, डाॅ सरोज कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




