चास, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आगामी नगर निगम चुनावों को देखते हुए चास क्षेत्र में अपनी सांगठनिक गतिविधियों को तेज कर दिया है. इसी क्रम में रविवार को झामुमो चास नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया की अध्यक्षता में वार्ड 16 कब्रिस्तान रोड, मुस्लिम मोहल्ला में बैठक आयोजित की गयी. झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चास नगर निगम क्षेत्र के स्थानीय समस्याओं का समाधान करना ही पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहा है. श्री यादव ने चास नगर क्षेत्र के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वे हर वार्ड में बैठकें शुरू करें और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाएं. हर बूथ पर 10 पुरुष और पांच महिला की कमेटी बनाने का आह्वान किया किया. जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर बल देते हुए हर वार्ड में बूथ कमेटियों को जल्द से जल्द तैयार करने का आह्वान किया. चास नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया ने दावा किया कि चास क्षेत्र में झामुमो अब काफी सशक्त हो चुका है और हर वार्ड में हमारा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इस दौरान मो छोटू, मो असलम, दिल हुसैन अंसारी, मो इमरान, मो जावेद अंसारी, नसीम, शमीम, कादिर दीपक सिंह, जहूर नबी आलम, कुर्बान शाह, शमीम, शमशेर, गजाला, गफ्फार, शेख समसुदीन, सोनू राजा हसन, शमशाद अहमद, अरमान अंसारी, जानू अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम का संचालन चास नगर सचिव भागीरथ शर्मा ने किया. बैठक में बोकारो जिला उपाध्यक्ष फिरदौस अंसारी, जिला संगठन सचिव फैयाज आलम, ओम प्रकाश गुप्ता, जलाल शाह, चास नगर उपाध्यक्ष बम पांडे, रवि सिंह, पिंटू पासवान, प्रेम राय, सोमनाथ घोष, रूपेश केजरीवाल, नवल राय, मगाराम दे, मो मुस्लिम, सानिया बेगम, कुसुम भारती, उत्तम धीवर, राकेश लाल, शिबू कुमार, मांगू दास, नवाज अहमद, रवि शंकर सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

