जैनामोड़, झामुमो जिला की ओर से रविवार को जैनामोड़ फोरलेन चौक पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि पेयजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि भले ही आज बाबा शिबू सोरेन शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद, उनकी विचारधारा और उनका संघर्ष सदैव हमारे साथ है. बाबा का हमारे बीच ना होना पूरे झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार ही नहीं, बल्कि समूचे झारखंड के लिए एक ऐसी कमी है, जो हर क्षण महसूस होती है. वहीं जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि बाबा का संपूर्ण जीवन शोषण, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक रहा. उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान के परिणामस्वरूप ही हमें अलग राज्य के रूप में झारखंड प्राप्त हुआ. इसके अलावा टांड़मोहनपुर स्थित जिला कार्य समिति के सदस्य सरजू मिश्रा कार्यालय में जयंती मनायी गयी. यहां बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर डॉक्टर सीके ठाकुर, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष अमित सोरेन, जिला उपाध्यक्ष मोहन मुर्मू, जिला कोषाध्यक्ष पंकज जयसवाल, अशोक मुर्म, घुंनू हांसदा, पान बाबू केवट, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी अमित सोरेन, आजाद अंसारी, सोहन मुर्मू, संजय राणा, आकाश टुडू, अकबर अंसारी, अजय किस्कू, अजीत मुर्मू, दिनेश मरांडी, शंकर मरांडी, मुखिया उर्मिला कुमारी, आनंद सिंह, विजय महतो, अमित कुमार, बबीता कुमारी, संतोष पांडेय, राजाराम सोरेन, तुलसी मरांडी, संतोष महतो अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

