10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित करें : डीसी

Bokaro News : कृषि, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन व गव्य विकास विभागों की समीक्षात्मक बैठक, जरीडीह क्षेत्र में एफपीओ का निबंधन 10 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश.

बोकारो, कृषि, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन व गव्य विकास विभागों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में डीसी अजय नाथ झा की अध्यक्षता हुई. कहा कि देश की तरक्की में किसानों का अहम योगदान है. ऐसे में किसी भी स्तर से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य मिले संबंधित अधिकारी से सुनिश्चित करें. जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ हर पैक्सों के नियंत्री पदाधिकारी होंगे. कृषि कार्य से संबंधित सभी विभाग आपस में समन्वय के साथ कार्य करें ताकि बेहतर परिणाम दिया जा सके. डीसी ने कहा कि जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में एफपीओ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन का निबंधन 10 दिनों के अंदर पूरा करें. एफपीओ सहकारी संस्था है, जो किसानों को उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने व आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करती है. एक सप्ताह के अंदर कृषक पाठशाला को साफ सुथरा व सुसज्जित करने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की बैठक हर 15 दिनों में की जायेगी. इसकी तैयारी अभी वर्तमान से ही कर ले. किसानों का गुरु गोष्ठी का कार्य व चौपाल का कार्य कृषक पाठशाला में ही करने को कहा. डीसी ने कहा कि जिला व प्रखंड स्तर का कृषि से संबंधित एक्टिविटी का केंद्र कृषक पाठशाला में होना चाहिए. पेटरवार प्रखंड के आमाडीह ग्राम में कोल्ड स्टोर बनेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी को क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपे. ताकि कोल्ड स्टोर का कार्ड जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. हेल्थ कार्ड का कार्य धीमी गति से क्यों हो रहा है. डीडीसी शताब्दी मजूमदार को दोनों प्रखंडों के कृषक पाठशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद ने बताया कि इक्विपमेंट कम रहने के कारण काम धीमा है. जल्द पूरा होगा. रवि फसल के बीज वितरण जल्द करें. ताकि किसान समय पर बीज की बुआई कर सके. मत्स्य उत्पादन जिला के सभी तालाबों में सुनिश्चित करें. इसके बाजार क्षमता के अनुरूप मार्केटिंग स्ट्रेटजी भी तैयार करें. कृषक पाठशाला की जानकारी ली गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले के दो प्रखंडों में कृषक पाठशाला नावाडीह प्रखंड में 12.5 एकड़ व जरीडीह प्रखंड में 25 एकड़ भूमि में बनकर तैयार है. पाठशाला में कृषि मित्रों का प्रशिक्षण दिया जाता है. किसानों को मौसमी फसलों की बोआई से लेकर कटाई तक की भी जानकारी दी जाती है. पाठशाला की भूमि में खेती तालाब में मछली पालन व सब्जी उत्पादन हो रही है. मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहीद, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel