10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : काटमकुल्ही गांव में 50 किसानों के बीच मुफ्त बीज का वितरण

Bokaro News : प्रखंड के कोह पंचायत के काटमकुल्ही गांव में आये किसानों को खेती की नयी तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.

पेटरवार, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान गौरिया करमा, बरही, हजारीबाग की ओर से अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत रबी फसल वर्ष-2025 के लिए एससी जाति के लिए प्रखंड के कोह पंचायत के काटमकुल्ही गांव में 50 किसानों के बीच गेहूं, सरसों, चना, मसूर और सब्जी के उन्नत किस्म के बीज मुफ्त में रविवार को वितरण किया गया. कोह पंचायत के कई गांव से आये किसान को खेती की नयी तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम आइसीएआर गोरिया करमा के परिसर प्रभारी डॉ सनत कुमार महंता एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ विशाल नाथ के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. बीज वितरण कार्यक्रम में प्रधान बागवानी वैज्ञानिक विशाल नाथ, नोडल अधिकारी डाॅ कृष्ण प्रकाश, वैज्ञानिक डॉ संतोष कामथ उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम का संचालन करने में तकनीकी अधिकारी अरुण कुमार रजक एवं आकाश कुमार दास द्वारा संपादित किया गया. आज रबी फसल के गेहूं, सरसों, चना, मसूर एवं सब्जी बीज किट किसानों को उपलब्ध कराया गया, ये सभी इस क्षेत्र के लिए ही विकसित किया उन्नत किस्म के बीज हैं और उपज के बाद इसको अगले वर्ष के लिए भी बीज रख सकते हैं या तैयार कर सकते हैं, ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा उपज प्राप्त हो सके. किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जानकारी दिए गए एवं उनका प्रश्नों का समाधान किया गया. पहली बार संस्थान से इस तरह के मुफ्त बीज प्राप्त होने से किसानों के बीच काफी खुशी देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel