10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो सहित काशी से कन्याकुमारी के श्रद्धालु एक साथ पहली बार अर्पित करेंगे आहुति

Bokaro News : वाराणसी में 25-26 नवंबर को स्वर्वेद महामंदिर धाम में होगा भव्य आयोजन, बोकारो विहंगम योग संस्थान के लगभग 15,000 श्रद्धालु अध्यात्म महोत्सव में शामिल हाेंगे.

बोकारो, स्टील सिटी बोकारो सहित काशी से कन्याकुमारी के श्रद्धालु एक साथ पहली बार आहुति अर्पित करेंगे. मौका होगा वाराणसी (यूपी) में 25 व 26 नवंबर को स्वर्वेद महामंदिर धाम में विशाल दिव्य व भव्य समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव का. स्वर्वेद मंदिर के प्रांगण में विहंगम योग संत समाज का वार्षिकोत्सव होगा. इसमें बोकारो विहंगम योग संस्थान से जुड़े लगभग 15,000 श्रद्धालु शामिल हाेंगे. सभी तैयारी में जुटे हैं.

लगभग 200 एकड़ के परिसर में चल रही हैं महोत्सव की तैयारी

लगभग 200 एकड़ के परिसर में महोत्सव की तैयारी चल रही हैं. यज्ञ-स्थल, आवास व्यवस्था, चिकित्सा सेवा, सुरक्षा प्रबंधन, भोजनालय, यातायात संचालन व सहायता केंद्रों को सुदृढ़ बनाया जा रहा है. महोत्सव की तैयारियों का अवलोकन स्वयं सुपूज्य संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया. सैकड़ों सेवकों को मार्गदर्शन प्रदान किया.

आत्म-चेतना जागरण व मानवता के उत्थान का वैश्विक संकल्प : विज्ञानदेव

संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज ने कहा कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्म-चेतना जागरण व मानवता के उत्थान का वैश्विक संकल्प है. 26 नवंबर संविधान दिवस पर लाखों समर्पण दीप प्रज्ज्वलित होंगे. दीप गौ-सेवा, वैदिक गुरुकुल संरक्षण व राष्ट्र-प्रहरियों (सैनिकों व सुरक्षा कर्मियों) के सम्मान को समर्पित रहेंगे. दीपोत्सव राष्ट्रधर्म व आध्यात्मिक संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा.

उत्तर और दक्षिण की संस्कृति होगी एकाकार, अनेकता में एकता का संदेश भी

विज्ञानदेव महाराज ने बताया कि विहंगम योग संत समाज के वार्षिकोत्सव समारोह में उत्तर और दक्षिण की संस्कृति एकाकार होगी. अनेकता में एकता का संदेश भी देगी. इसमें देश भर के राज्यों के साथ ही 18 देशों के श्रद्धालु भी शामिल होंगे. चौबेपुर के उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर के प्रांगण में होगा. मंदिर क्षेत्र में दो दिनों के लिए विहंगम योग का नगर बसाया जा रहा है.दिन-रात इसके लिये काम हो रहा है.

विहंगम योग का 102वां वार्षिकोत्सव व 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ : अखिलेश

विहंगम योग के प्रचारक अखिलेश महतो ने बताया कि सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान का 102वां वार्षिकोत्सव (समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव) व 25,000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ 25-26 नवंबर को देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में दिव्य वैदिक परंपराओं के साथ संपन्न होगा. यह महोत्सव आत्मज्ञान, लोककल्याण व राष्ट्रप्रेम के पथ पर चलने का आध्यात्मिक आह्वान है.

45 एकड़ जमीन पर 25,000 हजार बन रही है यज्ञ वेदियां

श्री महतो ने बताया कि समारोह में देश व दुनिया के अनुयायी उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में 25 हजार कुंडीय वैदिक महायज्ञ में आहूति देंगे. अबकी बार कश्मीर से कन्याकुमारी के अनुयायी एक साथ दीक्षा व महायज्ञ में शामिल होंगे. दो दिवसीय आयोजन के लिए 200 एकड़ जमीन पर टेंट सिटी बसाई जा रही है. 45 एकड़ जमीन पर 25,000 हजार यज्ञ वेदियां बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel