20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बेमौसम बारिश से भीगी फसल, किसान परेशान

Bokaro News : किसानों को बारिश से खेत व खलिहानों में रखा धान बर्बाद होने की सता रही चिंता, कहीं प्लास्टिक से तो कहीं तिरपाल से बचाने का हो रहा प्रयास

पिंड्राजोरा, बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं. भीगे धान को लेकर दुखी है. साेमवार की सुबह से ही कुहासा के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेत व खलिहानों में रखा धान बर्बाद होने की चिंता किसानों को सता रही है. क्षेत्र के किसान संतोष कुमार महतो, बाटुल प्रमाणिक, योगेश्वर महतो, युधिष्ठिर महतो, राजकुमार गोप, हजारी प्रसाद महतो, रामविलास महतो, सुनील महतो सहित आदि का कहना है कि बारिश को लेकर काफी चिंतित हैं. कहा कि धान भींग जाने के कारण मोजनी नहीं हो पायेगी. कहीं प्लास्टिक से अपने धान को ढंक रहे हैं, तो कहीं तिरपाल से अपनी फसल को बचा रहे हैं. धान के साथ-साथ सब्जी की खेती कर रहे किसान भी कुहासा व बारिश से अपनी फसल बर्बाद होने पर चिंता जता रहे हैं. किसानों का कहना है की बारिश से ज्यादा हमारी सब्जी की खेती को कुहासा बर्बाद कर देगा. आलू की खेती भी बर्बाद हो जायेगी. जैनामोड़, जरीडीह में भी बारिश से धान नुकसान हुआ है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में धान व सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. खेतों में रखें धान की फसल व काटकर रखा अनाज खराब हो गया है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है. बेमौसम बारिश से पूरे प्रखंड में धान, आलू व सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है. जहां बारिश में भींगकर खेत में लगे धान की फसल जमीन पर गिर गयी है. वहीं कटे हुए धान भी भींगने से अंकुरित होने या काला पड़ने की आशंका हैं. किसान निताई साव ने कहा कि अगर यह बारिश जारी रही तो धान की फसल को काफी नुकसान हो जायेगा है. उन्होंने बताया कि धान को कटाई कर के खेत मे रखें थे. जो पानी मे भीग गया हैं. पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में सोमवार को हुई बेमौसम बारिश से जहां एक ओर ठंड व कंपकंपी बढ़ गयी वहीं दूसरी ओर किसानों की परेशानी भी बढ़ गयी. छह माह से लगातार किसानों की कड़ी मेहनत से धान की फसल तैयार हुई. जिसे किसान कुछ धान कटनी कर खेत और खलिहान में रखे हुए हैं और धान कटनी का काम चल ही रहा है ऐसे समय में आज हुई बेमौसम बारिश से खेत व खलिहान में रखे धान के बर्बाद होने की आशंका बढ़ गयी है. इतना ही नहीं बाड़ी में लगी साग -सब्जी की फसल पर भी बुरा असर पड़ने की आशंका बढ़ गयी है. खास कर आलू, बंध गोभी, फूल गोभी, टमाटर सहित अन्य फसल इसमें शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel