पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर गवाई बराज में रविवार को सभी जनप्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन व संचालन पिंड्राजोरा पंचायत के मुखिया कृष्ण पद महतो ने किया. मुख्य रूप से चास प्रखंड प्रमुख बेला देवी, जिला परिषद सदस्य राजेश महतो, किरण चंद्र मांझी आदि मौजूद थे. थाना प्रभारी श्री रंजन ने कहा कि चोरी सहित अन्य घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है. गांवों में संदिग्ध व्यक्ति अगर किसी भी प्रकार का दिखे, तो पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दें. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर में प्रवेश ना करने दें. आज के परिवेश में अपराधी कई प्रकार से घर में प्रवेश कर रहे हैं. उपस्थित सभी ने पुलिस की सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक चंदन दुबे, मुखिया गुलाम अंसारी, शिबू सोरेन, तपन कुमार महतो, गोपाल रजवार, पंचायत समिति सदस्य किशोर कुमार, सपन महतो, मितन महतो, अर्जुन कुमार महतो, धनंजय कर, कालीपद महतो, युधिष्ठिर महतो, राजकुमार महतो, जीतू महतो, गोपाल रजवार, अष्टधर महतो समेत कई सामाजिक व राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

