बोकारो, समाहरणालय में शुक्रवार की देर शाम उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में पलाश (झारखंड राज्य आजीविका प्रोत्साहन सोसाइटी-जेएसएलपीएस) की जिला व प्रखंड दल की समीक्षा बैठक हुई. जेएसएलपीएस की ओर से संचालित योजना व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये गये. डीडीसी ने कहा कि सभी प्रखंड में सामुदायिक संगठन संघ (सीएलएफ) की अंशपूंजी शत-प्रतिशत जमा की जाये. सभी प्रखंड में जीआरसी की सौ प्रतिशत स्थापना को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. सूक्ष्म वित्त प्रखंड में 100 उद्यमी तैयार करने व उनके लिए उपलब्ध कोष का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. आरसेटी आई के अंतर्गत अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का संग्रहण, प्रशिक्षण व नियोजन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया, ताकि युवाओं को आजीविका से जोड़ा जा सके. सभी प्रकार के पदाधिकारी मसलन, एमसीएलएफ लेखापाल, प्रबंधक व नव जीवन सखी का चयन कार्य सात अक्टूबर तक पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गयी. डीडीसी ने निर्देश दिया कि फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से लाभांवित होने वाले सभी लाभुक का ऑनलाइन प्रविष्टि कार्य जल्द पूरा किया जाये. उपर्युक्त सभी कार्य को अगली समीक्षा बैठक यानी सात अक्तूबर तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल डुंगडुंग, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

